scriptतनाव दूर कर आंख में नमी लाते हैं आंसू | Tears removes tears in moist eyes | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

तनाव दूर कर आंख में नमी लाते हैं आंसू

इंसान भावुक होकर आंसू बहा सकता है। चोट लगने और दुखी होने पर भी आंसू आते हैं। इसकी वजह से आखों को कई फायदे होते हैं।

May 13, 2019 / 01:11 pm

Jitendra Rangey

tears

tears

आंसू आंख में होने वाली दिक्कत को बताते हैं
तकनीकी रूप से आंसू आंख में होने वाली दिक्कत को बताते हैं। ये आंख को शुष्क होने से बचाता है और उसे साफ और कीटाणु रहित रखने में मदद करता है। ये आंख की अश्रु नलिकाओं से निकलने वाला तरल पदार्थ है जो पानी और नमक के मिश्रण से बना होता है। आंखों से आंसू आना हमारे शरीर के लिए लाभदायक है। ये आंखों की नमी बरकरार रखने के साथ विषैले तत्त्वों को बाहर निकालते हैं।
स्ट्रेस बस्टर
आंसू शरीर से मैंगनीज लेवल कम करते हैं। मैंगनीज के अधिक रहने से तनाव, घबराहट, चिड़चिड़ापन, थकान, मानसिक असंतुलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
इमोशन क्लींजिंग
आंसू चिंता और निराशा को बाहर निकाल कर मन की सफाई करते हैं।
एंटी बैक्टीरियल
आंसू एंटी बैक्टीरियल व एंटी वायरल एजेंट की तरह काम करते हैं। इनमें लाइसोजाइम द्रव पाया जाता है जो 90 से 95 फीसदी बैक्टीरिया को 5-10 मिनट में ही मारने की शक्ति रखता है। आंसू आइबॉल और पलकों को ल्यूब्रिकेट करते हैं और म्यूकस झिल्ली को सूखने से बचाते हैं और हमें साफ व स्पष्ट देखने में मदद करते हैं।

Hindi News / Health / Body & Soul / तनाव दूर कर आंख में नमी लाते हैं आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो