न्यूरोट्रांसमीटर जिम्मेदार –
न्यूरो साइंटिस्ट क्राउले और बोरली ने मृत्यु के बाद दिमाग में होने वाली रासायनिक प्रक्रियाओं का अध्ययन किया। उन्होंने पाया कि जिन्होंने आत्महत्या की उनके मस्तिष्क में न्यूरोट्रांसमीटर की मात्रा सर्वाधिक थी। जबकि सामान्य व्यक्ति के मस्तिष्क में इस न्यूरोट्रांसमीटर की मात्रा न के बराबर होती है। ये न्यूरोट्रांसमीटर निर्णय लेने की क्षमता को खत्म कर नकारात्मक सोच को पैदा कर आत्महत्या करने के लिए विवश कर देते हैं। ऐसे में इनके प्रति नरम स्वभाव रखकर सुसाइड के मामले रोके जा सकते हैं। आत्महत्या का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है लेकिन शोध के नतीजों के आधार पर इसके मामले कम किए जा सकते हैं।
30% युवाओं की मृत्यु का कारण आत्महत्या है।
नशे की लत से ग्रसित 15-20% व्यक्तियों में आत्महत्या की आशंका रहती है।