बॉडी एंड सॉल

इस तरह से करेंगे राेज के काम, ताे शरीर काे मिलेगा पूरा आराम

रोजमर्रा की गतिविधियों से जुड़ी शरीर की सही मुद्राओं के बारे में शुरू से जागरुकता हो तो तकलीफ होने की आशंका न्यूनतम हो जाती है

Feb 27, 2019 / 05:04 pm

युवराज सिंह

इस तरह से करेंगे राेज के काम, ताे शरीर काे मिलेगा पूरा आराम

रोजमर्रा की गतिविधियों से जुड़ी शरीर की सही मुद्राओं के बारे में शुरू से जागरुकता हो तो तकलीफ होने की आशंका न्यूनतम हो जाती है।रोजमर्रा के कामों से जुड़ी इन मुद्राओं का ध्यान रखें:
भारी वजन उठाना है
सीधा झटके से न उठाएं। एक घुटना मोड़कर धीरे से झुकें और आहिस्ता-आहिस्ता वजनी चीज उठाएं। इससे कमर-रीढ़ पर जोर नहीं पड़ेगा।

नीचे से कुछ उठाना है
जमीन पर पड़ी या गिरी कोई चीज उठानी है तो भी एकदम से न झुकें। तब भी घुटना मोड़कर धीरे-धीरे झुककर उस वस्तु को उठाएं।
सोने का तरीका
एकदम से न लेटें और न ही उठें। हमेशा घुटने मोड़कर कोहनी के सहारे करवट लेते हुए लेटना व उठना चाहिए। घुटने मोड़कर सोना चाहिए। इससे रीढ़ की हड्डी पर दबाव कम पड़ता है।
लगातार बैठना
कुर्सी पर तनकर (90 डिग्री एंगल पर) बैठें, 40-45 मिनट के गैप में उठकर थोड़ा चलें। कम्प्यूटर पर काम करते हुए कोहनी-हाथ टेबल के लेवल में हों, पैर न लटकें (फुटरेस्ट लगा लें), स्क्रीन आंखों के सेंटर से 15 डिग्री ऊपर होनी चाहिए।
भारी वस्तु को धक्का देना
एकदम झटके से ताकत न लगाएं बल्कि एक पैर आगे करके धीरे-धीरे धक्का मारें।

सीढ़ियां चढऩा-उतरना
आगे की तरफ न झुकें। कमर सीधी रखते हुए सीढ़ी चढ़ें या उतरें। इससे वजन रीढ़ की हड्डी पर नहीं आएगा।
बच्चों की पढ़ाई का तरीका
बिना सहारे रीढ़ को सीधा रखते हुए गर्दन को कम से कम झुकाकर पढ़ें। स्टडी टेबल पर बैठें और उचित रोशनी का ध्यान रखें।

लंबे समय तक खड़े रहना
एक ही मुद्रा में न खड़े रहें (रसोई में खाना बनाना या कतार में हों) बल्कि 25-30 मिनट के अंतराल में पैरों को हिलाते-डुलाते रहें। इससे रक्तसंचार सही रहेगा जो शरीर के सभी अंगों पर असर डालेगा।
घरेलू कामकाज
झाड़ू व साफ-सफाई झुककर न करें, घुटने के बल बैठकर धीरे-धीरे करें। किचन स्लैब या वॉश बेसिन की ऊंचाई भी कम या ज्यादा नहीं बल्कि कद के हिसाब से हो। वर्ना पट्टे पर पैर रखकर काम करें।

Hindi News / Health / Body & Soul / इस तरह से करेंगे राेज के काम, ताे शरीर काे मिलेगा पूरा आराम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.