scriptकच्ची इमली खाएं तो इन बातों का रखें ध्यान | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

कच्ची इमली खाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

कच्ची इमली खाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

Feb 07, 2018 / 05:18 am

मुकेश शर्मा

Tamarind
1/4

इमली भूख बढ़ाने, पाचन प्रक्रिया दुरुस्त करने, पेट और शरीर की जलन दूर करने, और कब्ज दूर करने के लिए उपयोगी होती है।

Tamarind
2/4

मोच आने पर इमली के ताजा पत्ते गर्म पानी में पीसकर गुनगुना लेप दर्द वाले स्थान पर लगाने से लाभ होता है। इसके तने की भस्म पानी में उबालकर पीने से उल्टी नहीं होती।

Tamarind
3/4

कच्ची इमली शारीरिक रूप से दुर्बल, खांसी, दमा, जुकाम में नुकसान कर सकती है।

Tamarind
4/4

इसे दूध या दूध से बनी खीर, जोड़ों के दर्द, गठिया, लकवा, गुर्दे के रोग, रक्त विकार और चर्म रोग में प्रयोग न करें। इससे बनने वाली चिंचा भल्लात कंवटी, चिंचिकादिवंटी दस्तों व हैजे की पहली स्टेज की उपयोगी दवा है।

Hindi News / Photo Gallery / Health / Body & Soul / कच्ची इमली खाएं तो इन बातों का रखें ध्यान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.