scriptयुवा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बना सकते है अपना करियर, फूड ब्लॉगर अली ने बताया यह आसान टिप्स…कर सकते है फॉलो | Youth can make their career in the field of Food vlogging | Patrika News
बिलासपुर

युवा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बना सकते है अपना करियर, फूड ब्लॉगर अली ने बताया यह आसान टिप्स…कर सकते है फॉलो

Bilaspur News: व्लॉगिंग के क्षेत्र में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाली कैटेगरी में से एक फूड व्लॉग्स है। तमाम तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पर मिलियंस में व्यू जाते हैं। बिलासपुर निवासी ज़ुबैर अली पेशे से सिविल इंजीनियर हैं जो फूड इंजीनियर नाम से अपना व्लॉगिंग चैनल चला रहे हैं।

बिलासपुरFeb 18, 2024 / 01:16 pm

Khyati Parihar

juber_aali.jpg
Chhattisgarh News: व्लॉगिंग के क्षेत्र में सबसे अधिक पसंद किया जाने वाली कैटेगरी में से एक फूड व्लॉग्स है। तमाम तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खाने-पीने से जुड़े वीडियोज पर मिलियंस में व्यू जाते हैं। बिलासपुर निवासी ज़ुबैर अली पेशे से सिविल इंजीनियर हैं जो फूड इंजीनियर नाम से अपना व्लॉगिंग चैनल चला रहे हैं। आज इनके फूड व्लॉग चैनल पर हजारों फॉलोवर हैं। जबकि इनके बनाए कंटेंट की रीच लाखों में है।
ज़ुबैर के अनुसार लोगों को ऐसा लगता है कि व्लॉगिंग के क्षेत्र में कॅरियर बनाना बेहद आसान है। बस एक-दो वीडियो हिट होने की जरूरत है और हम पॉपुलर हो जाएंगे, लेकिन ऐसा सोचना बिल्कुल गलत है। किसी भी तरह के प्लेटफार्म पर अपना चैनल ग्रो करने के लिए लगातार पोस्ट डालते रहना, नए ट्रेंड्स के साथ कनेक्ट रहना बेहद जरूरी है। ऐसा नहीं करने से अन्य क्रिएटर्स से पिछड़ते चले जाएंगे और हमारी ऑडियंस भी कम होती जाएगी। ज़ुबैर का कहना है कि आज टेक्नोलॉजी के चलते माध्यम की कमी खत्म हो गई है। हर व्यक्ति के पास अच्छे कैमरे वाले स्मार्ट फोन हैं। लिहाजा बिना किसी इन्वेस्टमेंट के भी अपने व्लॉगिंग कॅरियर की शुरुआत कर सकते हैं। इस क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए बस हमें सेल्फ कॉन्फिडेंस, बातचीत करने का सलीका आना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Bilaspur Suicide News: युवक ने पानी टंकी पर चढ़कर की ऐसी हरकत, देखकर लोगों के उड़े होश…जांच में जुटी पुलिस

लोकल वेंडर्स को करना है प्रमोट

जुबैर का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य लोकल फूड वेंडर्स को प्रमोट करना है। वह बताते हैं कि उन्हें कहीं भी खाने जाने से पहले यह सोचना पड़ता था कि कहां जाएं, क्या खाएं। इस पर ऐसा लगा कि इस तरह की समस्या अन्य लोगों को भी होती होगी। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने लोकल ऑडियंस को ध्यान में रख कर अपने व्लॉगिंग चैनल की शुरुआत की।
सक्सेस के पीछे न भागे

अपना व्लॉग शुरू करते ही युवाओं को सबसे पहली चीज दिखती है कि वो कैसे व्यूज और फॉलोवर बढ़ाए। इसके लिए वो अतरंगी थंबनेल का इस्तेमाल करने लगते हैं। व्लॉगिंग के क्षेत्र में सफल कॅरियर बनाने के लिए अन्य किसी भी जॉब की ही तरह मेहनत करनी होगी। अपनी ऑडियंस के पसंद ना-पसंद को भी ध्यान में रख कर कंटेंट बनाना होगा।
हिम्मत न हारें, मिलेगी सफलता…

जुबैर ने बताया कि जब उन्होंने अपने व्लॉगिंग कॅरियर की शुरुआत की थी, उस वक्त उनके वीडियोज को ज्यादा रिस्पांस नहीं मिलता था। उनके मन में इस काम को छोड़ देने के अनेकों बार विचार आए। लेकिन लगातार प्रयास और नए नए कंटेंट लाते रहने से उन्हें धीरे-धीरे अच्छा रिस्पांस देखने को मिला। जैसे-जैसे उनके व्लॉग्स ग्रो होते गए, वैसे-वैसे उनका सेल्फ कॉन्फिडेंस भी बढ़ता चला गया।

Hindi News / Bilaspur / युवा ब्लॉगिंग के क्षेत्र में बना सकते है अपना करियर, फूड ब्लॉगर अली ने बताया यह आसान टिप्स…कर सकते है फॉलो

ट्रेंडिंग वीडियो