बिलासपुर

World Television Day: बदली मनोरंजन की दुनिया, स्मार्ट टीवी बनी पहली पसंद

World Television Day 2023: टीवी आज हर घर की बुनियादी ज़रूरतों के सामान में से एक है।

बिलासपुरNov 21, 2023 / 06:40 pm

चंदू निर्मलकर

World Television Day: बदली मनोरंजन की दुनिया, स्मार्ट टीवी बनी पहली पसंद

बिलासपुर। World Television Day 2023: टीवी आज हर घर की बुनियादी ज़रूरतों के सामान में से एक है। कभी पूरे टेबल की जगह घेर कर बैठा हुआ टीवी आज दीवारों में चिपका हुआ दिखाई देता है। ब्लैक एंड व्हाइट से शुरू हुआ ये कारवां आज सैटेलाइट टीवी तक पहुंच चुका है। पर अब लोग इससे भी आगे बढ़कर स्मार्ट टीवी खरीदना पसंद कर रहे हैं। बीते दशक में टीवी सस्ते होते चले गए जिसके चलते आज लगभग हर घर में एक टीवी सेट उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें

CG Election 2023: बिलासपुर के इन 6 सीटों में हुई बंपर वोटिंग, अब नतीजों को लेकर बढ़ रही प्रत्याशियों की धड़कन



बिलासपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान के मालिक हंसमुख सिदरा बताते हैं कि आज हर साल लगभग सैकड़ों टीवी उनके ही दुकान से बिक जाती है वहीं अगर शहर भर की बात करें तो हर साल हजारों टीवी बिकती है। उन्होंने बताया कि बीते सालों में टीवी मके दाम काफी कम हो गए हैं, दुकानों में महज 11 से 12 हजार रुपए में एंड्राइड टीवी उपलब्ध है। आज दुकानों में पहुंचने वाले ग्राहक स्मार्ट या एंड्राइड टीवी की ही मांग करते हैं। वक्त के साथ साथ टीवी की आकर-प्रकार में भी बदलाव होते रहे। टेक्नोलॉजी एडवांस्मेंट के साथ साथ टीवी के साइज में भी मूलभूत बदलाव देखने को मिले हैं। पहले जहा टीवी मोटे और वजनी हुआ करते थे वहीं आज टीवी स्लिम और हलके हो चुके हैं। स्मार्ट टीवी में प्री-इन्सटाल्ड ओटीटी प्लेटफार्म का होना एंड्राइड टीवी की यूएसपी (यूनिक सेल्लिंग पॉइंट) बन चुकी है।
लोगों में ओटीटी कंजप्शन बढ़ता जा रहा है और इस सुविधा को पाने के लिए अब लोग कनेक्शन और सैटेलाइट कनेक्शन के बदले इंटरनेट फाइबर्स के तरफ शिफ्ट होते जा रहे हैं। भले ही दिन की शुरुआत मोबाइल के साथ हो, लेकिन आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो टीवी देखकर सोना पसंद करते हैं। हाउसवाइफ्स के लिए टीवी तो एक मनपसंद दोस्त की तरह है।
यह भी पढ़ें

हादसा: बाइक चालक द्वारा दर्दनाक तरीके से कटा युवक का पैर, हालत गंभीर…

स्मार्ट कंटेट ने बढ़ाई स्मार्ट टीवी की डिमांड

आज ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर तमाम तरह के नए मूवीज व वेब सीरीज लांच हो रहे हैंद्ध स्मार्ट टीवी होने के चलते लोग नई रिलीज़ हुई फिल्मों देखने का इंतजार नहीं करना पड़ता है, न ही अपने घर से कहीं जाने की जरुरत होती है। लोग स्मार्ट टीवी इंटरनेट से कनेक्ट कर तुरंत ही ये फिल्में सपरिवार घर पर बैठे-बैठे देख लेते हैं।
स्मार्ट युग के साथ स्मार्ट टीवी: अब शहर के लोग स्मार्ट टीवी की तरफ बढ़ रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स विक्रेता संघ से जुड़े शहर के लोकल दुकानदारों का कहना है कि आज के समय कोई भी नार्मल एलसीडी, एलईडी टीवी खरीदना पसंद नहीं करता, नार्मल टीवी के दामों में मामूली पैसे एक्स्ट्रा देके लोगों को स्मार्ट या एंड्राइड टीवी मिल जा रहा है। शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे खरीदारों में भी इसकी मांग बड़ी है। क्योंकि ग्राहक तमाम तरह के ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब का पूरा लुत्फ टीवी सें उठाना चाहता है।
यह भी पढ़ें

मतगणना केंद्रों में VIP को नहीं मिलेगी एंट्री, निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर कही यह बात

सीसीटीवी कैमरों और निजी उपयोग के लिए घर में इंटरनेट कनेक्शन पहले से ही था कोरोना शुरू होने से ठीक पहले हमने एंड्राइड टीवी खरीदा था। पूरे लॉकडाउन में हमने सहपरिवार ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के प्रोग्राम्स देख अपना समय बिताया। राजीव शर्मा, अशोक विहार
ओटीटी प्लेटफार्म पर कॉन्टेंट देखना काफी अच्छा लगता है। पहले सब कुछ मोबाइल पर ही देखा करते थे मगर हाल ही में इंटरनेट ब्रॉडबैंड कनेक्शन लिया है और स्मार्ट टीवी पहले से ही घर में था, इससे अब सारे कॉन्टेंट टीवी पर ही देख लेते हैं। अंकित साहू, खमतराई

Hindi News / Bilaspur / World Television Day: बदली मनोरंजन की दुनिया, स्मार्ट टीवी बनी पहली पसंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.