बिलासपुर

साइबर ठग को महिला का करारा जवाब, अब तुम जाओगे जेल, CBI अफसर बनकर ठगी की कोशिश हुई बेकार

CG Cyber Fraud: बिलासपुर जिले में फ्रॉड कॉल के जरिए लोगों को प्रताड़ित कर ठगी करने का क्रम कम जरूर हुआ है, पर थमा नहीं है।

बिलासपुरJan 11, 2025 / 11:17 am

Shradha Jaiswal

CG Cyber Fraud: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में फ्रॉड कॉल के जरिए लोगों को प्रताड़ित कर ठगी करने का क्रम कम जरूर हुआ है, पर थमा नहीं है। इसे लेकर धीरे-धीरे लोगों में जागरुकता आ रही है, जिससे स्वयं को ठगी से तो बचा ले रहे हैं, पर ऐसे कॉल से परेशान जरूर हो जा रहे हैं।
ऐसा ही एक मामला शुक्रवार को सामने आया, जब अज्ञात नंबर से शहर की एक महिला के पास कॉल आया। काम में मशगूल महिला ने बिना देखे कॉल को उठा लिया। कॉलर ने स्वयं को सीबीआई अफसर बताया। कहा कि तुम अपने मोबाइल पर अश्लील वीडियो देखती हो। यह गैर कानूनी है। इस पर महिला ने कहा कि वो ऐसा कुछ नहीं करती। इस पर ठग ने कहा कि हमारे पास सारे रेकॉर्ड हैं।
यह भी पढ़ें

Patrika Raksha Kavach Abhiyan: सोशल मीडिया रिलेटेड क्राइम के बारे में जानें…

Patrika Raksha Kavach Abhiyaan: पत्रिका न्यूज नेटवर्क

एक बार सुधरने का मौका दे रहा है। इसीलिए रेकार्ड को मिटाने के लिए एक लिंक भेज रहा हूं। उसमें सारा डिटेल भर कर भेजें। महिला ने जब उसे झिड़का तो कॉलर कहने लगा कि वो मोबाइल नंबर ट्रैक कर गिरतार करने पुलिस टीम को लेकर पहुंच रहा है। इस पर महिला ने जोरदार तरीके से झिड़कते हुए कहा कि अब वह असली पुलिस के पास उसके हरकत की रिपोर्ट दर्ज कराएगी। इस पर उधर से कॉल काट दिया गया।
साइबर क्राइम को लेकर पत्रिका अपने पाठकों को लगातार जागरूक कर रहा है। इसका असर देखने को यह मिल रहा है कि लोग स्वयं को ठगी से बचा ले रहे हैं। हालांकि इसके बावजूद ऐसे कॉल आने पर मानसिक रूप से असहज जरूर हो जा रहे हैं। लेकिन ऐसे ठगों का दृढ़ता से पालन करना होगा, यह उदाहरण शहरवासी एक महिला ने प्रस्तुत किया है।

बात न मानने पर गिरफ्तारी कीदी धमकी

लिंक भेजने की बात पर महिला ने कहा ‘ तुहारे जैसे ठगराज बहुत देखे हैं। मोबाइल बंद करो नहीं तो ओरिजनल पुलिस तुहारा लिंक भर देगी।’ इस पर कॉलर कड़े स्वर में धमकी देने लगा कि ‘ तो तुम सुधरने वाली नहीं हो, ठीक है, मैं अभी तुहारो मोबाइल नंबर ट्रैक कर लोकेशन लेता हूं और जहां कहीं भी हो, पुलिस की टीम के साथ आकर गिरफ्तार करता हूं।’

महिला ने जमकर उतारी जुबानी आरती

लिंक भेजने और गिरफ्तारी की बात पर महिला का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने कॉलर से कहा ‘ तुम जो यह कर रहे हो ये ठगी का पुराना पैटर्न हो चुका है, अब कोई तुम जैसों के झांसे में नहीं आने वाला। बेटा- मैं अभी तुहारी शिकायत असली सीबीआई से करती हूं। जब तुहें उनके लात-घूंसे पड़ेंगे न तब तुहारे होश ठिकाने आएंगे।’ इतना सुनते ही कॉलर ने कॉल कट कर दिया। फिर दोबारा उसका काल ही नहीं आया।
वर्तमान में ऐसे कॉल महिलाओं ही नहीं पुरुषों को भी आ रहे हैं। ठग स्वयं को पुलिस का अधिकारी बताते हुए अश्लील फोटो, वीडियो देखने के नाम पर डराता-धमकाता है। हमें डरना नहीं है। एक तो अंजान नंबर को पूरी तरह परख के उठाएं। अगर उठा भी लिए तो दृढ़ता से उसे जबाव देते हुए इसकी शिकायत 1930 या चक्षु एप कर ऑनलाइन करें। इससे एक ओर जहां ठग का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया जाएगा, तो दूसरी ओर उसके खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / साइबर ठग को महिला का करारा जवाब, अब तुम जाओगे जेल, CBI अफसर बनकर ठगी की कोशिश हुई बेकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.