यह भी पढ़ें :राष्ट्रपति मुर्मु आज रायपुर में.. भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर इन कार्यक्रमों में होंगी शामिल, ये रहा मिनट टू मिनट का शेड्यूल जिले में 5 दिन बाद मंगलवार को दोपहर के समय हल्की बारिश हुई, लेकिन इस बारिश के बाद भी लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिली है। (weather alert) सुबह तेज धूप थी। इस वजह से लोग घर से गमछा बांध कर निकल रहे थे। फिर दोपहर होते ही मौसम धीरे-धीरे ठंडा होने लगा। (heavy rain alert) आसमान में काली छटाएं ऐसी दिख रही थी कि खासा तेज बारिश होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। थोड़ी देर हवा चली और फिर धीरे-धीरे थम गई।
यह भी पढ़ें : CM बघेल ने BJP पर किया तीखा हमला, बोले – अडानी को दी खदानें निरस्त होना चाहिए या नहीं किसान भी बारिश का इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस वर्ष बारिश अधिक नहीं हुई है, जिसकी वजह से धान के पौधे ठीक से बढ़ नहीं पाए हैं। (cg weather update) अब उन्हें चिंता सता रही है कि अगर बारिश नहीं होगी तो धान की खेती में खासा असर पड़ेगा, क्योंकि बारिश ठीक-ठाक होने से फसल अच्छी होती है। वहीं रात में अब ओस गिरने लगी है।
पूर्वजों का मानना है कि जब ओस गिरने लगती है, (heavy rain alert) तो बारिश का मौसम धीरे-धीरे खत्म होते जा रहा है। इधर मौसम विभाग ने बुधवार को प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना जताई है।
यह भी पढ़ें : CG Politics : गैस-सिलेंडर दाम की कटौती पर भाजपा- कांग्रेस में छिड़ी सियासी जंग, बैज ने लगाए गंभीर आरोप.. उमस की वजह से लोग चला रहे ऐसी और कूलर
बारिश नहीं होने की वजह से दिन और रात में उमस अधिक पड़ रही है। (weather update) उसम से लोग परेशान हैं। वहीं चिपचिपी गर्मी भी महसूस कर रहे हैं। (weather alert) इस वजह से लोग घरों में उसम को दूर करने के लिए एसी और कूलर का उपयोग कर रहे हैं।