बिलासपुर

Weather Update: कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी वर्षा, हो जाए सावधान…देखें लेटेस्ट अपडेट

Weather Update: मानसून द्रोणिका के बाद अब अरब सागर से नमी युक्त हवाएं चलने लगी हैं। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक शहर समेत आसपास क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और झमाझम बारिश की होने की आशंका है।

बिलासपुरJul 09, 2023 / 04:09 pm

Khyati Parihar

Weather Update: कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी वर्षा

cg weather update बिलासपुर। पेंड्रा तक फैली मानसून द्रोणिका के बाद अब अरब सागर से नमी युक्त हवाएं चलने लगी हैं। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक शहर समेत आसपास क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। शनिवार को दिन भर आकाश मेघमय रहा। मानसून द्रोणिका के पेंड्रा में सक्रिय रहने के कारण कोटा में 8, पेंड्रा में 4 और मरवाही में 5 सेंटीमीटर बारिश हुई।
अगले 24 घंटे में बारिश की संभावना

weather update इधर अब अरब सागर से लगातार निचले स्तर पर नमी युक्त हवाएं चल रही हैं। इसके प्रभाव से आगामी 24 घंटे तक शहर समेत उत्तर छत्तीसगढ़ के अधिकांश क्षेत्रों में आकाश मेघमय रहने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शनिवार को (monsoon update) शहर का अधिकतम तापमान 3 डिग्री लुढ़क कर 28.6 रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें

गांव में बेटियों की हालत देख दुखी हुई एक्ट्रेस मोना सेन, अब संकल्प पत्र के जरिए संवार रही बेटियों की जिंदगी

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान

रायपुर29.1
बिलासपुर28.6
पेंड्रा29.6
अंबिकापुर29.6
जगदलपुर28. 7
दुर्ग27. 8
राजनांदगांव29. 0
यह भी पढ़ें

CG Assembly : विधानसभा सत्र के मंथन से खुलेंगे जीत के दरवाजे, भ्रष्टाचार के सवालों से गरमा सकता है सदन

Hindi News / Bilaspur / Weather Update: कुछ ही घंटों में प्रदेश के इन जिलों में होगी भारी वर्षा, हो जाए सावधान…देखें लेटेस्ट अपडेट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.