scriptCG Weather Update : बादलों ने फिर बदला रास्ता, इन जिलों में रहेगा ठंड का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट | Weather Update: Effect of western disturbance, there will rain in CG | Patrika News
बिलासपुर

CG Weather Update : बादलों ने फिर बदला रास्ता, इन जिलों में रहेगा ठंड का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

CG Weather Update: मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में पूर्व की ओर स्थित है, इसके कारण हवा की दिशा में परिवर्तन होने और वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है । इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों तक लगातार वृद्धि होने की संभावना है, साथ ही साथ अधिकतम तापमान में भी थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है।

बिलासपुरJan 29, 2024 / 04:41 pm

Khyati Parihar

weather_in_chhattisgarh.jpg
Weather Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण प्रदेश में एक बार फिर से उत्तर से आ रही ठंडी हवाओं की गति धीमी पड़ गई है। शहर और इससे लगे क्षेत्रों में रविवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई। मौसम विभाग ने आगामी 3 दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई है। रविवार को सुबह की शुरुआत के साथ शहर समेत आसपास के क्षेत्र में पिछले दिनों की अपेक्षा ठंड कम रही।
सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले गर्म कपड़ों में जरूर दिखे, लेकिन कड़ाके की ठंड जैसी स्थिति नहीं थी। सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। इसके बाद दिन में पिछले 4 दिनों की अपेक्षा धूप की तपिश कुछ ज्यादा थी। पिछले दिनों दिन में ठंड के कारण जहां लोग गर्म कपड़ों के बिना घर से नहीं निकल रहे थे, वहीं रविवार को दिन में लोगों को कुछ गर्म महसूस हुई। रविवार को शहर के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रहा।
यह भी पढ़ें

CG Corona Update : छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ रहा कोरोना, अब तक इतने मरीजों की हुई पुष्टि, मचा हड़कंप

प्रदेश के प्रमुख शहरों के तापमान

शहर – तापमान

रायपुर – 29.0
बिलासपुर – 28.8
पेण्ड्रा – 28.0
अंबिकापुर – 26.7
जगदलपुर – 29.4
दुर्ग – 28.2
राजनांदगांव – 29.0

तापमान में बढ़ोतरी की संभावना…

CG Weather: मौसम विज्ञानी एचपी चन्द्रा के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में पूर्व की ओर स्थित है, इसके कारण हवा की दिशा में परिवर्तन होने और वातावरण में नमी की मात्रा में बढ़ोतरी होने की सम्भावना है । इसके कारण प्रदेश में न्यूनतम तापमान में अगले 3 दिनों तक लगातार वृद्धि होने की संभावना है, साथ ही साथ अधिकतम तापमान में भी थोड़ी वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 31 जनवरी को बिलासपुर संभाग के एक दो जिलों में हल्की वर्षा होने की सम्भावना है।

Hindi News / Bilaspur / CG Weather Update : बादलों ने फिर बदला रास्ता, इन जिलों में रहेगा ठंड का प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

ट्रेंडिंग वीडियो