बिलासपुर

द्रोणिका का प्रभाव: पर्याप्त मात्रा में आ रही नमी फिर भी नहीं हो रहा तापमान कम

द्रोणिका के प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों के आसामान पर बादल छाने और समुद्री तट से लगे क्षेत्रों से पर्याप्ता मात्रा में नमी आने के बाद भी शहर का तापमान घटने की जगह बढ़ रहा है।

बिलासपुरMay 20, 2021 / 10:27 am

Ashish Gupta

बिलासपुर. द्रोणिका के प्रभाव के कारण छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों के आसामान पर बादल छाने और समुद्री तट से लगे क्षेत्रों से पर्याप्ता मात्रा में नमी आने के बाद भी प्रदेश में कई शहरों का तापमान घटने की जगह बढ़ रहा है। बुधवार को प्रदेश में सबसे गर्म शहर दुर्ग और दूसरा सबसे गर्म शहर बिलासपुर रहा। बिलासपुर का अधिकतम तापमान 39.4 और न्यूनतम 28.0 दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ को झुलसाने लगी गर्म हवाएं, 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंचा पारा, कई जिलों में लू जैसे हालात

मौसम वैज्ञानिक एके दास ने बताया कि प्रदेश में प्रचुर मात्रा में वातावरण के निम्न स्तर पर नमी आ रही है, जिसके कारण प्रदेश में 20 मई को एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा (Light Rain) होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है। साथ ही दक्षिण बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर एक द्रोणिका का प्रभाव है।

यह भी पढ़ें: ताऊ ते तूफान : छत्तीसगढ़ में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार

मौसम विभाग द्वारा लगातार मौसम परिवर्तन के पुर्वानुमान और बारिश की चेतावनी के बाद भी शहर का तापमान कम होने के बजाए बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के टॉप 3 गर्म शहरों में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ दुर्ग, दूसरे स्थान पर 39.4 डिग्री सेल्सियस के साथ बिलासपुर और तीसरे नंबर पर रायपुर शहर 39.0 डिग्री सेल्सियस के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

Hindi News / Bilaspur / द्रोणिका का प्रभाव: पर्याप्त मात्रा में आ रही नमी फिर भी नहीं हो रहा तापमान कम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.