रात 11 बजे उठाया वृद्धा का शव : घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने रात करीब 11 बजे पंचानामा करने के बाद कई टुकड़ों में कटे शव को उठवाकर बोरी में भरने के बाद मच्र्युरी भेजा। वहीं घटना के बाद रेलवे ट्रैक के पास लोगों की भीड़ जुटी रही।
दण्ड का प्रवधान फिर भी नहीं लेते सीख : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने खुले में शौच करने पर दण्ड का प्रवधान किया है।गांवों में सरकार मुफ्त में घरों-घर शौचालय का निर्माण करा रही है। इसके बाद भी लोग खुले में शौच करने जा रहे थे। मैना बाई शौचालय का उपयोग करती तो उसकी जान बच जाती।
दण्ड का प्रवधान फिर भी नहीं लेते सीख : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने खुले में शौच करने पर दण्ड का प्रवधान किया है।गांवों में सरकार मुफ्त में घरों-घर शौचालय का निर्माण करा रही है। इसके बाद भी लोग खुले में शौच करने जा रहे थे। मैना बाई शौचालय का उपयोग करती तो उसकी जान बच जाती।