दण्ड का प्रवधान फिर भी नहीं लेते सीख : स्वच्छ भारत अभियान के तहत सरकार ने खुले में शौच करने पर दण्ड का प्रवधान किया है।गांवों में सरकार मुफ्त में घरों-घर शौचालय का निर्माण करा रही है। इसके बाद भी लोग खुले में शौच करने जा रहे थे। मैना बाई शौचालय का उपयोग करती तो उसकी जान बच जाती।