साइबर ठग अब मौसम व फैस्टिवल के आधार पर ठगी की वारदात को अंजाम देने नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस की नीतियों को समझाने के लिए 719 रुपए वाले रिचार्ज का मैसेज खूब वायरल हुआ था। चुनाव परिणाम आने के बाद शातिर ठग (Rahul Gandhi free recharge) अब सरकार बनने की खुशी में मैसेज में संशोधन कर राहुल की गांधी की जगह अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का सहारा लेकर ठगी करने की योजना पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Rahul Gandhi के नाम लोगों को बनाया जा रहा Pappu, 719 रुपए फ्री रिचार्ज का दिया जा रहा ऑफर, जानें नहीं तो..
सोशल मीडिया प्लेटफार्म वाट्सएप में इन दिनों विभिन्न नबर व ग्रुप के माध्यम से ऐसे मैसेज लोगों के मोबाइल में पहुंच रहे हैं। इन मैसेज में लिखा हुआ है कि 2024 में भाजपा की सरकार बनने की खुशी में प्रधानमंत्री सभी भारतीय यूजर्स को 84 दिनों वाला रिचार्ज फ्री में दे रहे हैं। आप भी योजना का लाभ लें और दिए हुए लिंक पर क्लिक कर योजना का लाभ उठाएं। ऐसे मैसेज की पड़ताल की गई तो पता चला कि भाजपा द्वारा ऐसी कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसे फेक मैसेज से सावधान रहने की अपील भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने भी की है। पुलिस द्वारा भी ऐसे फेक मैसेज के झांसे में न आने की अपील लोगों से की जा रही है।