चलिए तो हम बताते हैं कि बिलासपुर में भी ऐसा सैकड़ों वर्षों पुराना शिव मंदिर (Unique temple)हैं, जो कि अद्भुत है। रतनपुर मंदिरों का गढ़ कहा जाता है। देवी मंदिरों के अलावा यहां पर अनेकों धार्मिक स्थल है। रतनपुर के महामाया मंदिर से 2 किलोमीटर दूरी पर ऐसा रहस्यमयी मंदिर है जिसमें 20 दरवाजे हैं।
इस मंदिर की खासियत यह है कि जब सूर्य भगवान अपनी पहली किरण छोड़ते हैं तो वह सीधे इस मंदिर (Unique temple) में मौजूद शिवलिंग (Lord Shiva) पर पड़ती है। वहीं शाम को सूर्य की आखिरी किरण भी शिवलिंग पर पड़ती है। स्थानीय लोगों की माने तो यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है लेकिन प्रशासन की देखरेख के अभाव में अब ये जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया है।