scriptUnique temple: सैकड़ों वर्ष पुराना ऐसा शिव मंदिर जहां सूर्य की पहली और आखिरी किरण शिवलिंग पर पड़ती है | Unique temple of Lord Shiva in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

Unique temple: सैकड़ों वर्ष पुराना ऐसा शिव मंदिर जहां सूर्य की पहली और आखिरी किरण शिवलिंग पर पड़ती है

Unique temple : सावन का पहला सोमवार(savan mahina) आज, शिवालयों (Lord Shiva)में लगीं भक्तों की कतारें

बिलासपुरJul 22, 2019 / 06:46 pm

Murari Soni

Unique temple of Lord Shiva in Bilaspur

सैकड़ों वर्ष पुराना ऐसा शिव मंदिर जहां सूर्य की पहली और आखिरी किरण शिवलिंग पर पड़ती है

बिलासपुर. आज पवित्र सावन माह (savan mahina)का पहलाा सोमवार है। शहर व आसपास के शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है। लोग सुबह से ही भगवान भोलेनाथ की उपासना में लगे हैं। कहा जाता है कि सावन माह में भगवान शिव की अराधना से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। हजारों वर्षों से सावन माह में भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए विशेष अनुष्ठान किए जाते हैं।
चलिए तो हम बताते हैं कि बिलासपुर में भी ऐसा सैकड़ों वर्षों पुराना शिव मंदिर (Unique temple)हैं, जो कि अद्भुत है। रतनपुर मंदिरों का गढ़ कहा जाता है। देवी मंदिरों के अलावा यहां पर अनेकों धार्मिक स्थल है। रतनपुर के महामाया मंदिर से 2 किलोमीटर दूरी पर ऐसा रहस्यमयी मंदिर है जिसमें 20 दरवाजे हैं।
इस मंदिर की खासियत यह है कि जब सूर्य भगवान अपनी पहली किरण छोड़ते हैं तो वह सीधे इस मंदिर (Unique temple) में मौजूद शिवलिंग (Lord Shiva) पर पड़ती है। वहीं शाम को सूर्य की आखिरी किरण भी शिवलिंग पर पड़ती है। स्थानीय लोगों की माने तो यह मंदिर सैकड़ों वर्ष पुराना है लेकिन प्रशासन की देखरेख के अभाव में अब ये जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच गया है।

Hindi News / Bilaspur / Unique temple: सैकड़ों वर्ष पुराना ऐसा शिव मंदिर जहां सूर्य की पहली और आखिरी किरण शिवलिंग पर पड़ती है

ट्रेंडिंग वीडियो