2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Union Recognition Elections: 5 संगठन को पछाड़… रेल मजदूर कांग्रेस का दबदबा कायम

Union Recognition Elections: बिलासपुर जिले में रेल मान्यता यूनियन के चुनाव में इस बार भी रेलवे मजदूर कांग्रेस का दबदबा कायम रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
cg news

Union Recognition Elections: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेल मान्यता यूनियन के चुनाव में इस बार भी रेलवे मजदूर कांग्रेस का दबदबा कायम रहा। 11,092 मत हासिल कर साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस ने जीत दर्ज की। गुरुवार को बिलासपुर रेलवे क्षेत्र स्थित रेल संस्कृतिक भवन में सुबह 6 बजे से 11 टेबलों पर मतगणना शुरू हुई, जो शाम 5:30 बजे तक चली।

यह भी पढ़ें: CG News: गृहमंत्री विजय शर्मा ने गौ माता को खिलाई खिचड़ी, देखें तस्वीरें…

Union Recognition Elections: 11 साल बाद हुआ मान्यता चुनाव

बिलासपुर, रायपुर और नागपुर मंडल से चुनाव परिणाम आए, जिसमें रेलवे मजदूर कांग्रेस को सबसे अधिक 3,925 वोट बिलासपुर से, 3,763 वोट नागपुर से और 2,318 वोट रायपुर से मिले। इसके अलावा, पोस्टल बैलेट से 87, हेडक्वार्टर से 351, डब्ल्यूआरएस एवं जीएसडी से 521 और एमआईबी से 127 वोट मिले। इस चुनाव में कुल 39,034 रेल कर्मचारियों ने 82 बूथों पर मतदान किया था।

आपको बता दें की 11 साल बाद हुए इस चुनाव में 6 संगठनों ने भाग लिया, लेकिन रेलवे मजदूर कांग्रेस को कर्मचारियों का भरपूर समर्थन मिला। इससे पहले, 2013 में भी रेलवे मजदूर कांग्रेस ने बिलासपुर जोन में जीत दर्ज की थी। परिणाम घोषित होते ही मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रेलवे संस्कृतिक भवन के बाहर ढोल-ताशे और आतिशबाजी के साथ जीत का जश्न मनाया।

तीनों मंडल में 39,034 वोट डले थे, मजदूर कांग्रेस ने 11,092 मत हासिल किया

39,034 कुल वोट तीनों मंडल डले

11,092 वोट रेलवे मजदूर कांग्रेस को मिला

10,819 वोट अखंड रेलवे कर्मचारी संघ को मिला

8,609 वोट साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे श्रमिक यूनियन को मिला

5,534 वोट दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर को मिला

2,337 वोट स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन को मिला

381 वोट रेल मजदूर यूनियन को मिला

262 वोट गिनती के दौरान अमान्य मिले।