बिलासपुर

डेम में घूमने गए थे लड़का-लड़की कि सुनसान जगह पर दो युवकों ने घेर लिया, मारपीट कर लूटपाट की और..

अपनी दोस्त (girl friend) के साथ घूमने गए युवक से दो युवको ने मारपीट कर नकद रकम, मोबाइल व एटीएम कार्ड लूट(loot) लिया। (Lover added caught) (v)

बिलासपुरJun 09, 2019 / 09:42 pm

Murari Soni

डेम में घूमने गए थे लड़का-लड़की कि सुनसान जगह पर दो युवकों ने घेर लिया, मारपीट कर लूटपाट की और..

बिलासपुर. अपनी दोस्त के साथ घूमने गए युवक से दो युवको ने मारपीट(beated) कर नकद रकम, मोबाइल व एटीएम कार्ड (ATM)लूट(LOOTED) लिया। घटना कोटा थानांतर्गत कोरी डेम के पास शनिवार शाम को हुई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार (POLICE ARRESTED) कर लिया हैे। कोटा पुलिस के अनुसार तखतपुर अंतर्गत कैलाश नगर निवासी प्रशांत पांडे पिता शिवकुमार पांडे (22 )कॉलेज छात्र है। शनिवार को वह कोटा फिरंगीपारा में रहने वाली अपनी दोस्त सोनू मरकाम के साथ बाइक से कोरी डेम घूमने गया था।
शाम करीब साढ़े 4 बजे दोनों डेम के पास मुख्य मार्ग के किनारे बैठे थे। तभी ग्राम कुंआरीमुंड़ा निवासी गुरजीत सिंह उर्फ बंटी और उसका साथी शेर सिंह उर्फ गुड्डा निवासी शहडोल उसके पास पहुंचे और जेब में रखी रकम मांगने लगे। प्रशांत ने रकम नहीं होने की बात कही तो दोनों ने मिलकर प्रशांत की पिटाई की और जेब से 1100 रुपए नकद, एटीएमकार्ड और 1 मोबाइल लूटकर ले गए। प्रशांत ने घटना की शिकायत थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 394 के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपियों को पुलिस ने देर रात ग्राम कुंआरीमुंड़ा से गिरफ्तार किया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
 

लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपीयो को कोटा पुलिस ने धरदबोचा
करगीरोड.कोटा थाना अंतर्गत पर्यटन स्थल के रूप में जाना.जाने वाला घोंघा.जलाशय स्थित कोरी बांध में अक्सर पर्यटक लोग बिलासपुर सहित आसपास जगहों से घूमने फिरने के लिए आते हैं, पर पिछले कई दिनों से कोटा पुलिस को जानकारी मिल रही थीए कि कुछ शरारती अपराधिक तत्व पर्यटकों से अभद्र व्यवहार व मारपीट लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैंए जिसके बाद से कोटा पुलिस द्वारा इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुई थी, कई ऐसे पर्यटक जो की इस घटना का शिकार हुए हैं, डर व कुछ व्यक्तिगत कारणों की वजह से थाने में रिपोर्ट नहीं कराए उसके बाद भी कोटा पुलिस इस पूरी घटना पर नजर रखी गई थी।
इसी कड़ी में दिनांक 08.06 2019 को तखतपुर निवासी प्रशांत पांडे अपने साथी के साथ दोपहर 12.30 बजे घोंघा जलाशय घूमने गया था, बांध के किनारे में बैठा ही था, की लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी गुरजीत सिंह उर्फ बंटी सिंह सरदार पिता परमिंदर सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी कुंवारीमुंडा व बूटा सिंह ठाकुर उर्फ शेर सिंह पिता स्वर्गीय मोहन सिंह ठाकुर उम्र 34 वर्ष कंचनपुर थाना शहडोल मध्यप्रदेश निवासी कुंवारीमुड़ा द्वारा प्रशांत पांडे व उसके साथी के पास जाकर
उसके साथ मारपीट कर डराते धमकाते हुए प्रशांत पांडे निवासी कैलाश नगर तखतपुर के पेंट में रखे इंटेक्स मोबाइल जिसकी कीमत 11 सो रुपए थी, उसके अलावा प्रशांत पांडे के पेंट में रखे नगदी के अलावा उसके साथी के एमण्आईण् कंपनी का मोबाइल सेट एवं एटीएम कार्ड को लूट कर फरार हो गए घटना उपरांत प्रशांत पांडे द्वारा कोटा थाने में सूचना दर्ज कराई गई सूचना उपरांत प्रशांत पांडे की रिपोर्ट पर कोटा पुलिस द्वारा थाने में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोटा अभिषेक सिंह के निर्देशन पर टीम गठित कर
उपनिरीक्षक एलण् आरण्चौहानण् सहायक उपनिरीक्षक हेमंत पाटले आरक्षक कृष्ण कुमार मार्कोए आरक्षक टेकलाल साहूए आरक्षक राजकुमार श्याम एवं रतनपुर थाना के आरक्षक विरेंद्र गंधर्व के द्वारा लगातार आरोपियो की पतासाजी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटा हुआ सामान मोबाइल नगदी और एटीएम कार्ड बरामद किया गयाएउसके बाद भाण्दण्विण्की धारा 394 के तहत दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
क्राइम की रोचक खबरें यहां पड़ें

 

 

सभी लेटेस्ट खबरें पढऩे के लिए पेज पर जाएं

Hindi News / Bilaspur / डेम में घूमने गए थे लड़का-लड़की कि सुनसान जगह पर दो युवकों ने घेर लिया, मारपीट कर लूटपाट की और..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.