scriptCG ELCTION 2018 : टिकट कटने से क्षुब्ध रेणु जोगी ने सोनिया गांधी को लिखा भावुक पत्र, कहा संबंध हमेशा बने रहेंगे | Troubled by ticketing, Renu Jogi wrote an emotional letter to Sonia | Patrika News
बिलासपुर

CG ELCTION 2018 : टिकट कटने से क्षुब्ध रेणु जोगी ने सोनिया गांधी को लिखा भावुक पत्र, कहा संबंध हमेशा बने रहेंगे

उन्होंने कहा कि उनके हमेशा संबंध बने रहेंगे और वे कोटा से ही चुनाव लड़ेंगी।

बिलासपुरNov 01, 2018 / 07:49 pm

Amil Shrivas

cg election 2018

CG ELCTION 2018 : टिकट कटने से क्षुब्ध रेणु जोगी ने सोनिया गांधी को लिखा भावुक पत्र, कहा संबंध हमेशा बने रहेंगे

बिलासपुर. कांग्रेस पार्टी द्वारा टिकट की घोषणा करते हुए कोटा से कांग्रेस विधायक रेणु जोगी के स्थान पर विभोर सिंह को टिकट देने की घोषणा की है। इस घोषणा के तत्काल बाद रेणु जोगी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को भावुक पत्र लिखा है, इस पत्र में उन्होंने कहा कि उनके हमेशा संबंध बने रहेंगे और वे कोटा से ही चुनाव लड़ेंगी।
cg election 2018
IMAGE CREDIT: patrika
इस भावुक पत्र में उन्होंने कई बातों का विस्तार से जिक्र किया है और अब अपने संबंधों की चर्चा की है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के टिकट पर रेणु जोगी ने कोटा विधानसभा चुनाव जीता था। वे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी पत्नी हैं।
cg election 2018
IMAGE CREDIT: patrika
अजीत जोगी ने कांग्र्रेस से अलग होकर छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के नाम से नयी पार्टी गठित की है लेकिन अब तक रेणु ुजोगी कांग्रेस में बनी हुई हैं लेकिन अब टिकट कटने के बाद उनके द्वारा चुनाव लडऩे की घोषणा की गयी है। राजनीतिक पंडितों को उनके अगले कदम का इंतजार है।

Hindi News / Bilaspur / CG ELCTION 2018 : टिकट कटने से क्षुब्ध रेणु जोगी ने सोनिया गांधी को लिखा भावुक पत्र, कहा संबंध हमेशा बने रहेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो