scriptTrain Cancelled: रायपुर पैसेंजर व कोरबा मेमू आज व कल रद्द, ये-ये ट्रेने भी नहीं चलेंगी… | Train Cancelled: Raipur Passenger and Korba Memu | Patrika News
बिलासपुर

Train Cancelled: रायपुर पैसेंजर व कोरबा मेमू आज व कल रद्द, ये-ये ट्रेने भी नहीं चलेंगी…

Train Cancelled: बिलासपुर जिले में रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु रायपुर पैसेंजर व कोरबा मेमू आज व कल रद्द रहेगी। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन 18 व 19 अक्टूबर को प्रभावित रहेगा।

बिलासपुरOct 18, 2024 / 03:01 pm

Shradha Jaiswal

Train Cancelled
Train Cancelled: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मण्डल के भाटापारा एवं हथबंद रेलवे स्टेशनों के बीच लेवल क्रॉसिंग नंबर 387 किलोमीटर 770/07-09 पर स्थित गर्डर लॉन्चिंग का काम तीसरी अप एवं मिडिल लाइन पर ब्लॉक लेकर कार्य कार्य किया जाएगा। इस कार्य के चलते कुछ ट्रेनों का परिचालन 18 व 19 अक्टूबर को प्रभावित रहेगा।
यह भी पढ़ें

CG Train News: इस रूट की ट्रेन लाइन जल्दी शुरू करें मंत्री महोदय, जानिए आखिर ऐसा क्यों लिखना पड़ा इस सांसद को…

Train Cancelled: नहीं चलने वाली ट्रेनें

18 अक्टूबर को बिलासपुर से चलने वाली 08261 बिलासपुर-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।

18 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 08275 रायपुर-जूनागढ़ रोड पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी ।
19 अक्टूबर को जूनागढ़ रोड से चलने वाली 08276 जूनागढ़ रोड-रायपुर पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।

19 अक्टूबर को रायपुर से चलने वाली 08280 रायपुर-कोरबा मेमू पैसेंजर स्पेशल नहीं चलेगी।

Hindi News / Bilaspur / Train Cancelled: रायपुर पैसेंजर व कोरबा मेमू आज व कल रद्द, ये-ये ट्रेने भी नहीं चलेंगी…

ट्रेंडिंग वीडियो