आटो सिग्नलिंग प्रणाली का काम पूरा होने के बाद एक ही लाइन में कुछ अंतराल पर ट्रेनों का परिचालन होगा। इससे सुरक्षा के साथ संरक्षा को बल मिलेगा व आटो सिग्नलिंग प्रणाली लगने के बाद इस रूट पर दुर्घटना की संभावना कम हो जाएगा। वर्तमान में बिलासपुर से जयराम नगर तक आटो सिग्नलिंग प्रणाली के माध्यम से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
Train Cancelled: यात्रियों के लिए बुरी खबर! कल से 8 जुलाई तक रद्द रहेगी दर्जनभर ट्रेनें, तो कई चेलगी देरी से…फटाफट देखें List
छत्तीसगढ़ में ट्रेन सेवाओं को दर्शाने वाले इन्फोग्राफ़िक्स इस प्रकार हैं:
- – ट्रेन मार्गों की दूरी: यह बार चार्ट छत्तीसगढ़ में विभिन्न ट्रेन मार्गों के लिए किलोमीटर में दूरी दर्शाता है।
– ट्रेन मार्गों की अवधि: यह बार चार्ट समान ट्रेन मार्गों के लिए घंटों में अवधि दर्शाता है।
– प्रतिदिन ट्रेनों की संख्या: यह बार चार्ट इन मार्गों पर प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों की संख्या दर्शाता है।
– ट्रेनों के प्रकार: यह पाई चार्ट छत्तीसगढ़ में चलने वाली विभिन्न प्रकार की ट्रेनों (एक्सप्रेस, पैसेंजर, लोकल) के वितरण को दर्शाता है।
– ये इन्फोग्राफ़िक्स राज्य में उपलब्ध ट्रेन सेवाओं का व्यापक अवलोकन प्रदान करते हैं।
Train Cancelled: 11 से 16 जुलाई के बीच रद्द होगी यह पैसेंजर
08737 / 08738 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू08735 / 08736 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू
08731 / 08732 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर मेमू
08279 / 08280 रायपुर-कोरबा-रायपुर पैसेंजर
08210 बिलासपुर-कोरबा पैसेंजर
08861 / 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू
08263 / 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर
रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेन
18113 /18114 बिलासपुर-टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस12069 / 12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
18249 / 18250 कोरबा-रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
18251 / 18252 कोरबा- रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
CG Train Cancellation News: 10 से 17 के बीच बिलासपुर से चलेंगी व समाप्त होगी यह ट्रेन
18517 / 18518 कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा एक्सप्रेस18109 / 18110 नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी- टाटानगर-नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस
18237 कोरबा-अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
12251 / 12252 कोरबा- यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस
22647 / 22648 कोचुवेली- कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस
12409 / 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस