scriptCG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं | Total of 28 people got their nomination papers issued | Patrika News
बिलासपुर

CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं

CG News: विधानसभा चुनाव-2023 के दूसरे चरण के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 21-30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा होंगे।

बिलासपुरOct 22, 2023 / 04:59 pm

योगेश मिश्रा

CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं

CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं

बिलासपुर। CG News: विधानसभा चुनाव-2023 के दूसरे चरण के लिए 17 अक्टूबर को होने वाले मतदान के लिए 21-30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा होंगे। इस बीच 4 अवकाश के दिनों में नामांकन फार्म नहीं जमा होंगे। इसमें 22 अक्टूबर रविवार, 24 अक्टूबर दशहरा, 28 अक्टूबर चौथा शनिवार और 29 अक्टूबर को रविवार के दिन शासकीय अवकाश के दिन नामांकन नहीं लिए जाएंगे। वहीं पहले दिन शनिवार को दो कांग्रेस,एक भाजपा और एक आप पार्टी के प्रत्याशी समेत 28 ने फार्म इशू कराए।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023: राशि और ग्रह नक्षत्रों के अनुसार भाजपा उम्मीदवार जमा करेंगे नामांकन, तय किए शुभ मुहूर्त

शनिवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र देने और जमा करने के लिए काउंटर खोले गए। सभी 6 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग काउंटरों में कर्मचारी तैनात किए गए थे। दिनभर सभी विधानसभा क्षेत्रों से 28 आवेदन फार्म इशू कराए गए है।
यह भी पढ़ें: CG Election 2023 : सोशल मीडिया में मंत्री की फोटो पोस्ट की, गुरुजी को कारण बताओ नोटिस

10 हजार के सिक्के लेकर पहुंचे अनिलेश: नामांकन के पहले दिन बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में कुदुदंड निवासी अनिलेश मिश्रा ने नामांकन फार्म लिया। इस दौरान जमानत राशि 10 हजार रुपए जमा करने के लिए उन्होंने बोरी में सिक्के लेकर पहुंचे।इन सिक्कों को गिनने में कर्मचारियों को 2 घंटे लग गए।
यह भी पढ़ें: कोटा विधानसभा की जंग: 20 वर्ष बाद फिर से जूदेव व जोगी परिवार आमने-सामने, क्या कहते हैं चुनावी समीकरण, देखें

बिलासपुर से सबसे ज्यादा 8 आवेदन: पहले दिन जिले की आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में इशू हुए आवेदनों में से सबसे अधिक बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से कुल 8 फार्म लिए गए। इसी प्रकार कोटा से 4, तखतपुर से 1, बिल्हा से 6, बेलतरा से 5 और मस्तूरी से 4 फार्म लिए गए।

Hindi News/ Bilaspur / CG Election 2023: पहले दिन आधा दर्जन विधानसभा क्षेत्रों से कुल 28 लोगों ने इशू कराए नामांकन पत्र , एक भी जमा नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो