पुलिस के अनुसार गैलेक्सी एनक्लेव मन्नू चौक निवासी युवराज कुमार पिता लोकनाथ साहू (51) व हेलन कुमार पिता मंथिर राम साहू (44) निवासी क्वार्टर नंबर 3/3, रेलवे कॉलोनी बंगला यार्ड बिलासपुर ने शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ितों ने शिकायत में बताया कि बापजी रेसीडेंसी शुभम विहार निवासी संतोष कुमार सिंह से उनकी साल भर पुरानी पहचान है। संतोष कुमार सिंह ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के माध्यम से सही तरीके से इंवेस्ट करके वह रकम दोगुना कर सकता है। आरोपी ने प्रति लाख 8 हजार 3 सौ 33 रुपए प्रतिमाह मिलने का आश्वासन दिया था। रुपए डबल होने व हर साल इंवेस्ट के बदले 8 हजार 3 सौ 33 रुपए मिलने के लालच में आकर पीड़तों ने 40 लाख रुपए नगद व ऑनलाइन व चेक के माध्यम से दे दिया। लगाए गए रुपए की दोगुनी राशि लेने पीड़ित जब संतोष सिंह के कार्यालय पहुंचे तो पता चला आरोपी दुकान व घर में ताला लगाकर फरार हो चुका था। मोबाइल नम्बर बंद बताने पर पीड़ितों ने सिविल लाइन थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। सिविल लाइन पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
झांसे में लेने के लिए दो माह के दिए ₹3 लाख 33 हजार 320 रुपए
शातिर ठग संतोष कुमार सिंह ने युवराज कुमार साहू को झांसे में लेने के लिए इंवेस्ट करने के बाद दो माह तक प्रति लाख 8 हजार 3 सौ 33 रुपए के हिसाब से 3 लाख 33 हजार 320 रुपए दिया। रुपए मिलने पर युवराज कुमार साहू ने अपने परिचितों को स्कीम बताई तो उन्होंने भी रुपए इंवेस्ट कर दिया। इस तरह आरोपी 20 लोगों से 1 करोड़ 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी कर फरार हो गया।
ये हुए ठगी के शिकार
ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर रुपए दोगुने करने के लालच में धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में हेलन कुमार साहू, गजानंद साहू, लक्ष्मण दास मानिकपुरी, स्मिता सोनी, विनोद कुमार, आशीष कुमार सोनी, एम रामा राव, जितेंद्रीबाई जलतारे, खेमीन बंजारे, मथिरराम साहू, सोनी कुंजम संतोष कुमार सूर्यवंशी, उषा बाई, इशू साहू, पद्मावती, चितरंजन कुमार मिश्रा, संजीव कुमार बिरजे, अखिल दास व मनबहल साहू शामिल है। पीड़ितों ने थाने पहुंच कर बताया कि उन्हें ऑनलाइन ट्रेडिंग में रुपए लगाने पर राशि दोगुनी होकर वापस मिलने की बात कही गई । शुरुआती दौर में कुछ रुपए रिटर्न कर विश्वास में लिया। उसके बाद ज्यादा रुपए इंवेस्ट करने पर रुपए लेकर फरार हो गया। धोखाधड़ी का शिकार होने वालों में बिजनेस मैन से लेकर सरकारी नौकरी करने वाले भी शामिल हैं।