यह भी पढ़ें: राहत: स्कूल शिक्षा विभाग ने किया नियमों में बड़ा बदला, सहायक शिक्षकों की भर्ती में विषय की अनिवार्यता नहीं
एचडीएफसी बैंक से आया फोन
फोनकर्ता ने नौकरी डॉट काम पर बायोडाटा की जानकारी देते हुए रजिस्ट्रेशन के लिए 2 हजार 150 रुपए फीस के रूप में ऑनलाइन पेमेंट जमा करने कहा। पीड़िता ने ऐसा ही किया। (CG Bilaspur News) कुछ दिन बाद बीना को एचडीएफसी बैंक से फोन आया, फोनकर्ता नेनौकरी डॉट काम से बायोडाटा मिलने की जानकारी दी। कॅम्प्यूटर आपरेटर की नौकरी देने कहा।
यह भी पढ़ें: CRPF कमांडो महापौर के भाई को लेकर पहुंचे कोर्ट : देखें VIDEO
थाने में शिकायत दर्ज कराई
इसके साथ ही फोनकर्ता ने क्यूआर कोड भेज कर 6 हजार 5 सौ रुपए की मांग की। नौकरी के प्रोसेस के नाम पर साइबर ठग ने पीड़िता से विभिन्न किस्तों में 3 लाख 89 हजार 131 रुपए ले लिए। (CG Bilaspur News) पीड़िता ने नौकरी कब तक मिलने की बात पूछी तो टालमटोल करते हुए बस पैसों की डिमांड करते रहे। ठगी का एहसास होने पर बीना ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। (CG Bilaspur News) पुलिस अपराध दर्ज कर एसीसीयू की सहायता से साइबर ठगों की तलाश कर रही है।