बिलासपुर

4 लाख का सोना-चांदी और कैश पार, घर का हाल देख महिला के उड़े होश… FIR दर्ज

Crime News: अंदर पहुंची तो देखा कमरे में ताले का कुंदा टूटा व आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के लाकर में देखने पर पता चला सोने का हार, सोने की माला, सोने का टाप्स, सोने की चेन, सोने का लॉकेट वाला मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी की कटोरी, चम्मच, कपड़ा समेत डेढ़ लाख रुपए नकद चोरी हो गए।

बिलासपुरFeb 23, 2024 / 11:47 am

Shrishti Singh

Stealing: स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट के सूने मकान में चोरो ने धावा बोला और सोने चांदी के गहने सहित 4 लाख का माल पार दिया। महिला घर पहुंची तो चोरी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर तोरवा पुलिस चोरी का अपराध दर्ज कर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।
यह भी पढ़ें

Weather Update: अगले 72 घंटों में कई जिलों में होगी भयंकर बारिश ! पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा रौद्र रूप, IMD का पूर्वानुमान

पुलिस के अनुसार देवरीखुर्द निवासी हर्षिता पिता सुखराम बर्मन (40) स्वास्थ्य केन्द्र फार्मासिस्ट भाठापारा बलौदा बाजार में पदस्थ हैं। हर्षिता ने शिकायत में बताया कि वह 16 फरवरी को अपनी मां को देखने के उदयपुर बहन के पति सिंचन के साथ गई थीं। 19 फरवरी को घर वापस लौटीं तो पता चला मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ गमले में पड़ा था व दरवाजा खुला हुआ था।
अंदर पहुंची तो देखा कमरे में ताले का कुंदा टूटा व आलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी के लाकर में देखने पर पता चला सोने का हार, सोने की माला, सोने का टाप्स, सोने की चेन, सोने का लॉकेट वाला मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी की कटोरी, चम्मच, कपड़ा समेत डेढ़ लाख रुपए नकद चोरी हो गए। महिला की शिकायत पर तोरवा पुलिस ने चोरी की धारा के तहत अपराध दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

हद हो गई… अब पनडुब्बी से कर रहे नदी से रेत की चोरी, अधिकारियों ने उठाया बड़ा कदम



मां के उपचार के लिए रखे रुपए ले गए चोर

हर्षिता ने बताया कि मां के उपचार के लिए उन्होंने आलमारी में लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए रखे हुुए थे। मां का हाल जानने के बाद जब घर पहुंची तो पता चला कि उपचार के लिए रखे रुपए भी चोरी हो चुके हैं।

Hindi News / Bilaspur / 4 लाख का सोना-चांदी और कैश पार, घर का हाल देख महिला के उड़े होश… FIR दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.