बिलासपुर

दर्द से कराह रही गुजरात की लड़की को रमन के राज में नहीं मिली एम्बुलेंस, देखें वीडियो

शाम को हुई मीटिंग में टीमों के मैनेजर ने मच्छर, पुलिस गश्त और टायलेट चोक होने की शिकायत की।

बिलासपुरNov 24, 2017 / 01:08 pm

Amil Shrivas

बिलासपुर . राष्ट्रीय शालेय खेल स्पर्धा में दूसरे दिन किक बाक्सिंग से बड़ी संख्या में बच्चे चोटिल हुए, जिन्हें डॉक्टर की जरूरत पड़ी। दिनभर में 40 से अधिक खिलाडि़यों को यहां मौजूद डॉक्टरों ने देखा और करीब आधा दर्जन बच्चों को रेफर किया। वहीं टेनिस क्रिकेट में शाम के समय छग के मैच के समय अंधेरा होने के कारण मैच रद्द करना पड़ा। किक बाक्सिंग में छग के खिलाडि़यों का अच्छा प्रदर्शन रहा। छग के दर्जनभर से अधिक खिलाड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गए। जिनका मुकाबला कल होगा। चाइक्वांडों में दक्ष सिंह ने स्वर्ण पदक जीत कर छग का नाम रौशन किया। ताइक्वांडों के मुकेश पुरी गोस्वामी ने उन्हें बधाई दी। शाम को हुई मीटिंग में टीमों के मैनेजर ने मच्छर, पुलिस गश्त और टायलेट चोक होने की शिकायत की। जिसके बाद आयोजन समिति द्वारा टीमो को मास्कीटो क्वायल और कमरों में फॉग मशीन चलवाई गई। जम्मू कश्मीर के खिलाडि़यों ने किक बाक्सिंग में मैच के दौरान एक प्वाइंट से हारने पर निर्णायक मण्डल पर चीटिंग का आरोप लगाया। मुकाबला हारने के बाद कई खिलाडि़यों की आंखों में आंसू आ गए। मैच हारने के बाद कई लड़कियां काफी देर तक रोतीं रहीं।
READ MORE : राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बदइंतजामी, मेजबानों पर भड़के खिलाड़ी बोले- नहीं आएंगे दोबारा, देखें वीडियो
IMAGE CREDIT: patrika
लाइट के कारण रोका मैच : टेनिस क्रिकेट में छग बालक वर्ग का मुकाबला तेलंगाना से हुआ, जिसमें छग ने सर्वाधिक 130 रन बनाए। वहीं बालिक वर्ग के मैच में छग का मुकाबला जम्मूकश्मीर से हुआ, जिसमें जम्मू कश्मीर ने 65 रन बनाए। शाम को हुए इस मैच में ग्राउण्ड में अंधेरा होने के कारण मैच को अगले दिन कराने का निर्णय लिया गया। कबड्डी के मैच रात साढ़े नौ बजे तक चलते रहे। किक बाक्सिंग और टेनिस क्रिकेट में छग के खिलाडि़यों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। किक बाक्सिंग में सभी क्वार्टर फाइनल मैच हो गए। शुक्रवार को सेमीफाइनल मैच होंगे। किक बाक्सिंग के कोच और स्पर्धा में निर्णायक की भूमिका निभा रहे तारकेश्वर मिश्रा ने बताया कि किक बाक्सिंग में छग के बालक व बालिकाओं का अच्छा प्रदर्शन रहा।
मैनेंजरों ने कहा मच्छर से हैं परेशान: शाम को हुई कोच मैनेजर की मीटिंग में मैनेजरों ने कहा कि परिसर में रात के समय पुलिस जवानों की तैनाती व गश्त होनी चाहिए। साथ ही गंदे पड़े टायलेट और मच्छरों की समस्या से भी उन्होंने आयोजन समिति को अवगत कराया। मीटिंग के बाद तत्काल ही नगर निगम से कहकर खिलाडि़यों के आवासों में फॉग मशीन चलावाई गई। दूसरे दिन किक बाक्सिंग में बड़ी संख्या में खिलाड़ी चोटिल हुए। कुछ खिलाडि़यों को मौके पर उपस्थित स्थानीय डाक्टरों ने देखा और करीब आधा दर्जन खिलाडि़यों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रिफर भी किया गया।
READ MORE : EXPOSE : बाथरुम के पानी से बना खाना उत्कल एक्सप्रेस में खिला रही है रेलवे, देखें वीडियो

Hindi News / Bilaspur / दर्द से कराह रही गुजरात की लड़की को रमन के राज में नहीं मिली एम्बुलेंस, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.