बिलासपुर

स्कूलों में कोर्स पूरा करने की डेडलाइन खत्म, ज्यादातर स्कूलों में अब तक 75% भी कोर्स नहीं हुआ पूरा

CG Board 2025: बिलासपुर जिले में शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों में कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन अधिकांश स्कूलों में अब तक 75 प्रतिशत भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है।

बिलासपुरJan 11, 2025 / 11:27 am

Shradha Jaiswal

Board

CG Board 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों में कोर्स पूरा करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी निर्धारित की गई थी, लेकिन अधिकांश स्कूलों में अब तक 75 प्रतिशत भी पाठ्यक्रम पूरा नहीं हो पाया है। सरकारी स्कूलों सहित अधिकांश निजी स्कूलों में छात्रों का पाठ्यक्रम काफी पिछड़ चुका है, जिससे छात्रों की पढ़ाई में भारी अवरोध आ रहा है।
यह भी पढ़ें

Pre-board exam 2025: प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से, स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लास लगाने की तैयारी

CG Board 2025: प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से

शिक्षा विभाग ने पिछले महीने सभी स्कूलों को निर्देश दिया था कि 10 जनवरी तक कोर्स पूरा कर लिया जाए, ताकि बोर्ड परीक्षा से पहले सभी विषयों की तैयारी हो सके, लेकिन इसका पालन नहीं हो पाया है। स्कूलों में पाठ्यक्रम पूरा करने में देरी के कारण प्री-बोर्ड परीक्षा की तैयारियां भी प्रभावित हो रही हैं।
प्री-बोर्ड परीक्षा 20 जनवरी से शुरू होनी है, जबकि अधिकांश स्कूलों में अब तक विषयों का उचित कवर नहीं हो पाया है। शिक्षा विभाग ने यह भी स्पष्ट किया था कि 10 जनवरी तक कोर्स पूरा करने के बाद 20 जनवरी से प्री-बोर्ड परीक्षा शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Bilaspur / स्कूलों में कोर्स पूरा करने की डेडलाइन खत्म, ज्यादातर स्कूलों में अब तक 75% भी कोर्स नहीं हुआ पूरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.