बिलासपुर

ऐसी सजा सुनते ही कोर्ट से भागा आरोपी, पुलिस कर रही आदेश का इंतजार

Bilaspur Crime News: ऑटो रिक्शा के पूरे रुपए प्राप्त करने के बाद भी प्रोपराइटर ने ऑटो मालिक को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया। पीड़ित ने जिला उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर की थी।

बिलासपुरJun 13, 2023 / 04:02 pm

Khyati Parihar

कोर्ट से भागा आरोपी

Chhattisgarh News: बिलासपुर। ऑटो रिक्शा के पूरे रुपए प्राप्त करने के बाद भी प्रोपराइटर ने ऑटो मालिक को अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी नहीं किया। पीड़ित ने जिला उपभोक्ता फोरम में याचिका दायर की थी। सुनवाई के दौरान एजेंसी संचालक के दोषी सिद्ध होने पर वह न्यायालय से भाग निकला। पुलिस मामले में आदेश आने पर कार्रवाई का हवाला दे रही है।
छत्तीसगढ़ ट्रैक्टर के प्रोपराइटर सुनील कुमार झा से वाहन मालिक गणेश राम धुरी ने ऑटो रिक्शा खरीदा था। ऑटो मालिक ने प्रोपराइटर से ऑटो का पूरा पैसा अदा होने के बाद अनापत्ती प्रमाणपत्र की मांग की थी। शो रूम संचालक (cg news) सुनील कुमार झा ऑटो मालिक को अनापत्ति प्रमाणपत्र देने को लेकर आनाकानी कर रहा था। इस पर पीड़ित ने वर्ष 2010 में उपभोक्ता फोरम में मामले की याचिका दायर की थी।
यह भी पढ़ें

बेरोजगारों की बाढ़: साल भर में जितने हुए थे पंजीयन उतने आवेदक चार माह में आए सामने

मामले की सुनवाई के बाद उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के तहत सुनील कुमार झा को दोषी मानते हुए 1 माह की कारवास सजा व 2 हजार रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई। सुनील ने जैसे ही सजा सुनी वह न्यायालय से चुपचाप भाग निकला। आरोपी के फरार होने की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाने को सूचना दी गई है। सिविल लाइन (crime news) थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि उनको न्यायालय से जानकारी मिली है। वारंट आने के बाद अपराध दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

नवजात बेटी के घर आगमन की मना रहे थे खुशी, इधर गोदाम में लग गई भीषण आग, मचा हड़कंप

Hindi News / Bilaspur / ऐसी सजा सुनते ही कोर्ट से भागा आरोपी, पुलिस कर रही आदेश का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.