वरिष्ठा सूची में शामिल शिक्षकों का चयन विभिन्न मानदंडों के आधार पर किया गया है। इस सूची में शामिल शिक्षकों को प्रमोशन के लिए प्राथमिकता दी जाएगी और इस प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सभी नियमों का पालन जाएंगे। शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि प्रमोशन की काउंसलिंग प्रक्रिया दीपावली के बाद शुरू की जाएगी। इस प्रक्रिया में शिक्षकों को उनके नए पदों के लिए स्कूल की सूची उपलब्ध कराकर वरिष्ठा सूची के आधार पर खाली पदों वाले स्कूलों के चयन का मौका दिया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने 150 प्राइमरी स्कूल जहां प्रधानपाठक के पद खाली है। उसकी सूची भी तैयार कर ली है।
Teacher Promotion 2024: 40 शिक्षकों ने वरिष्ठता सूची में किया दावा
शिक्षा विभाग ने 3000
शिक्षकों के वरिष्ठता सूची तैयार करने के बाद 26 सितंबर से दावा आपत्ति मंगाई थी। इसमें सूची का अवलोकन कर 40 शिक्षकों ने दावा किया है। इसमें कुछ ने नाम में गलती तो कुछ ने पदनाम और स्कूल स्थान में गलती होने की बात कही है। अब अफसर गलती को सुधारकर जल्द ही अंतिम वरिष्ठता सूची जारी करने के लिए तैयारी कर रही है।
सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल के पदों में 150 शिक्षकों की पदोन्नति की जानी है। इसके लिए वरिष्ठता सूची तैयार कर दावा आपत्ति मंगाई गई है। दीपावली के बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू कर खाली पदों को भरा जाएगा।