बिलासपुर

महिला टीचर के सामने शिक्षक ने पी शराब, कलेक्टर को भी… वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड, FIR के निर्देश

CG Teacher viral video: छत्तीसगढ़ में एक और शराबखोर टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद (Sharabi Shikshak Viral Video) डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर (CG Viral video) यह कार्रवाई हुई है.. (CG News)

बिलासपुरFeb 29, 2024 / 05:11 pm

चंदू निर्मलकर

CG Teacher viral video: छत्तीसगढ़ में एक और शराबखोर टीचर का वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ ने सस्पेंड कर दिया है। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर यह कार्रवाई हुई है। (Bilaspur Sharabi Teacher) बता दें कि वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटों में यह कार्रवाई हुई है।
यह भी पढ़ें

सरकारी स्कूल में शराब पीकर शिक्षक ने किया तमाशा, बेधड़क कह रहा ‘मैं तो पीता ही हूं’.. देखें VIDEO

स्कूल में महिला टीचर के सामने ही शराब पीने का यह मामला बिलासपुर जिले के मस्तूरी ब्लॉक के मचहा जनपद के प्राथमिक स्कूल का है। जहां शिक्षक खुलेआम महिला टीचर के सामने ही बोतल खोलकर शराब पी। इस दौरान उनसे सवाल भी किया। जिस पर धौंस दिखाते हुए कहा कि मैं तो रोज पीता हूं.. आपको भी पीना है। कलेक्टर को वीडियो दिखा तो.. मैं नहीं डरता।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8tkjic

ये वीडियो वायरल होते ही बिलासपुर में खलबली मच गई। मामले में कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने देर नहीं लगाई और तुरंत शिक्षक पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। वहीं शराबी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। बता दें कि पत्रिका ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।

Hindi News / Bilaspur / महिला टीचर के सामने शिक्षक ने पी शराब, कलेक्टर को भी… वीडियो वायरल होते ही हुआ सस्पेंड, FIR के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.