इसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे अपोलो अस्पताल से रायपुर रेफर किया जा चुका है। स्वाइन फ्लू का दायरा बिलासपुर शहर से होते हुए अब आसपास क्षेत्रों में भी बढ़ने लगा है। जो नए तीन मरीज मिले हैं, उनमें एक कोटा का भी संक्रमित है। बतादें कि कोटा क्षेत्र के एक संक्रमित का पहले से ही होमआइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग में उसका भाई भी संक्रमित मिला है। लिहाजा उसे भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले रतनपुर व बिल्हा में भी एक-एक संक्रमित मिल चुके हैं। दूसरी ओर स्वाइन फ्लू पीड़ित शहर के एक वृद्ध, वहीं जांजगीर-चांपा व कोरिया जिले के भी एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें