bell-icon-header
बिलासपुर

Swine Flu in CG: स्वाइन फ्लू को लेकर बज रही खतरे की घंटी, 3 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, अब तक 22 लोग संक्रमित

Swine Flu in Bilaspur: बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। 22 मरीजों के बाद 3 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

बिलासपुरAug 19, 2024 / 12:11 pm

Khyati Parihar

Swine Flu in CG: बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। इसके तीन और नए मरीज मिल गए हैं। इसमें दो बिलासपुर, तो एक कोटा में संक्रमित मिला है। इस प्रकार वर्तमान में जिले में कुल मरीजाें की संख्या 22 पहुंच चुकी है।
इसमें एक की हालत गंभीर होने पर उसे अपोलो अस्पताल से रायपुर रेफर किया जा चुका है। स्वाइन फ्लू का दायरा बिलासपुर शहर से होते हुए अब आसपास क्षेत्रों में भी बढ़ने लगा है। जो नए तीन मरीज मिले हैं, उनमें एक कोटा का भी संक्रमित है। बतादें कि कोटा क्षेत्र के एक संक्रमित का पहले से ही होमआइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग में उसका भाई भी संक्रमित मिला है। लिहाजा उसे भी होम आइसोलेशन में रखा गया है। इससे पहले रतनपुर व बिल्हा में भी एक-एक संक्रमित मिल चुके हैं। दूसरी ओर स्वाइन फ्लू पीड़ित शहर के एक वृद्ध, वहीं जांजगीर-चांपा व कोरिया जिले के भी एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।
यह भी पढ़ें

Swine Flu in CG: डायरिया, मलेरिया के बाद स्वाइन फ्लू को लेकर बज रही खतरे की घंटी,जानें अब तक कितने मिले मरीज

Swine Flu in CG: स्वाइन फ्लू के लगातार संक्रमित मिल रहे हैं। सुविधा अनुसार उन्हें होम आइसोलेशन व अस्पतालों में भर्ती किया गया है। कांटेक्ट ट्रेसिंग भी कराई जा रही है। ताकि अन्य समय रहते अन्य संक्रमितों की पहचान कर उनका इलाज शुरू कराया जाए।

Hindi News / Bilaspur / Swine Flu in CG: स्वाइन फ्लू को लेकर बज रही खतरे की घंटी, 3 नए मरीज मिलने से मचा हड़कंप, अब तक 22 लोग संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.