scriptSwine Flu: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू हुआ बेकाबू, फिर 5 नए मरीज की हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप | Swine Flu: 5 new patients found in Bilaspur | Patrika News
बिलासपुर

Swine Flu: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू हुआ बेकाबू, फिर 5 नए मरीज की हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

Swine Flu Alert: बिलासपुर में एक बार फिर स्वाइन फ्लू का कहर बढ़ने लगा है। हाल ही में 5 नए संक्रमित मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है।

बिलासपुरSep 09, 2024 / 05:04 pm

Khyati Parihar

Swine Flu in Chhattisgarh
Swine Flu: बिलासपुर जिले में स्वाइन फ्लू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना इसके संक्रमित मिलते ही जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को फिर 5 नए संक्रमित मिले हैं। इधर बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर रविवार को सीएमएचओ ने अपोलो समेत अन्य ऐसे निजी अस्पतालों का निरीक्षण किया, जहां संक्रमित भर्ती हैं। जहां कहीं भी संक्रमितों की मौत हुई है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर कहा कि ऐसे संक्रमितों की ही मौत हुई है, जो पहले से ही किसी बीमारी से पीड़ित थे।
स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप को लेकर रविवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने सिम्स में बैठक लेकर संक्रमण और इलाज व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने स्वाइन फ्लू या अन्य कोई भी मौसमी बीमारी को लेकर अस्पताल में इलाज की सभी तैयारियां पुख्ता रखने कहा है। कलेक्टर के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने अपोलो अस्पताल का निरीक्षण किया। इस बीच स्वाइन फ्लू का इलाज करा रहे मरीजों से मिल कर उनका हाल जाना। इस दौरान उन्होंने स्वाइन फ्लू के मरीजों के मेडिकल विशेषज्ञ से बैठक कर जांच और उपचार के संबंध में जानकारी ली।
Swine Flu In CG
यह भी पढ़ें

Swine Flu Alert: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू का कहर, फिर एक मरीज की हुई मौत, 5 नए संक्रमित आए सामने

डायबिटीज, हाइपर टेंशन, कार्डियक डिजीज, कैंसर, किडनी संबंधी बीमारी से ग्रसित व्यक्ति स्वाइन फ्लू की चपेट में ज्यादा आ रहे हैं, क्योंकि उनमें इम्युनिटी पॉवर कमजोर होता है। लिहाजा ऐसे लोग भीड़भाड़ वाली जगहों में जाने बचें। मास्क लगा कर ही बाहर निकलें।

इससे संबंधित खबरें यहां देखें

1. फिर मिले स्वाइन फ्लू के 3 नए मरीज

बिलासपुर जिले में धीरे-धीरे स्वाइन फ्लू ने पैर पसार लिया है। लगातार नए मरीजों की पहचान की जा रही है। इसी कड़ी में 3 नए मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग में हड़कंप मच गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

2. प्रदेश में स्वाइन फ्लू का बढ़ता प्रकोप

प्रदेश में लगातार मौत की घंटी बज रही है। स्वाइन फ्लू के बढ़ते प्रकोप से लोग इसके चपेट में आ रहे हैं। बिलासपुर​ जिले में स्वाइन फ्लू से एक और मौत से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

3. एक माह में मिले 20 से ज्यादा मरीज

छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के दस्तक से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक माह में 20 से ज्यादा मरीज पाए गए हैं, जिसको लेकर बिलासपुर जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है। यहां पढ़ें पूरी खबरें…

Hindi News / Bilaspur / Swine Flu: बिलासपुर में स्वाइन फ्लू हुआ बेकाबू, फिर 5 नए मरीज की हुई पहचान, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो