वर्चुअल मैराथन में सहभागी बनने गृहमंत्री ने प्रदेशवासियों से की अपील
सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी राजेश्वरी जोगी पति दुर्गा सोनी (35) निवासी मझवापारा ने 5 दिसम्बर को चना आलू व चीनी के द्वारा मारपीट कर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि बच्चों के बीच लड़ाई हुई थी इस पर चला आलू ने घर घूस कर उसके भतीजे राजदीप (9) को मार रहे थे। बीच बचाव करने पर उसके साथ भी मारपीट कर जान से मारने की धमकी थी। घर से जाते समय आरोपियों ने दो पहिया वाहन पर तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।
भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मनाएगी काला दिवस
मामले की जांच कर रही सिविल लाइन पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि चना आलू उर्फ सूरज कोसले पिता नरेश कोसले (19) मझवापारा व चीनी उर्फ प्रफुल्ल डाहिरे पिता रहस लाल डाहिरे (20) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई कर रही है।