scriptरेलवे स्टेशन में लावारिस बैग के अंदर मिला ऐसा सामान, मच गया हड़कंप, पुलिस भी हैरान | Such goods found inside an unclaimed bag in the railway station | Patrika News
बिलासपुर

रेलवे स्टेशन में लावारिस बैग के अंदर मिला ऐसा सामान, मच गया हड़कंप, पुलिस भी हैरान

Crime News : रेलवे स्टेशन में रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम को हावड़ा एंड पर शौचालय के पास एक ट्राली बैग लावारिस हालत में मिला। जी

बिलासपुरAug 12, 2023 / 04:31 pm

Aakash Dwivedi

रेलवे स्टेशन में लावारिस बैग के अंदर मिला ऐसा सामान, मच गया हड़कंप, पुलिस भी  हैरान

रेलवे स्टेशन में लावारिस बैग के अंदर मिला ऐसा सामान, मच गया हड़कंप, पुलिस भी हैरान

बिलासपुर. रेलवे स्टेशन में रूटीन चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम को हावड़ा एंड पर शौचालय के पास एक ट्राली बैग लावारिस हालत में मिला। जीआरपी की टीम ने मौजूद लोगों से बैग के संबंध में पूछताछ की तो उपस्थितों ने ट्राली बैग किसका है, इसकी जानकारी होने से इंकार कर दिया। इस पर जीआरपी टीम ने तलाशी ली तो बैग के अंदर मिले 3 पैकेट में 20 किलो गांजा मिला। जीआरपी एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। इसे लेकर संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Google Update :नेशनल साइबर एजेंसी की बड़ी चेतावनी, जल्द करें गूगल ब्राउजर को अपडेट, वरना चोरी हो जाएगी सारी पर्सनल जानकारी

जीआरपी की टीम गांजा तस्करी के मामले में लगातार कार्रवाई कर रही है। सूचना के बाद गांजा पकड़ा भी जा रहा है। अब तक 18 प्रकरण में 2 क्विंटल से अधिक गांजा बरामद कर कार्रवाई की गई है।

Hindi News / Bilaspur / रेलवे स्टेशन में लावारिस बैग के अंदर मिला ऐसा सामान, मच गया हड़कंप, पुलिस भी हैरान

ट्रेंडिंग वीडियो