बिलासपुर

हड़ताली फार्मासिस्ट को अस्पताल से नहीं दी जा रही छुट्टी, बनाया बंधक, देखें वीडियो

फार्मासिस्ट विनय कुमार भारती की सेहत में गिरावट होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

बिलासपुरNov 23, 2017 / 01:11 pm

Amil Shrivas

बिलासपुर . छत्तीसगढ़ यूथ फार्मासिस्ट एसोसिएशन की क्रमिक भूख हड़ताल ६ वें दिन भी नेहरू चौक पर जारी रही। दूसरी तरफ सेहत गिरने पर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार भारती को चिकित्सकों ने जांच के बहाने बुधवार को छुट्टी नहीं दी। क्रमिक भूख हड़ताल पर अजित सिंह ठाकुर बैठे हैं। भूख हड़ताल में बैठे फार्मासिस्टों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए मंगलवार को डॉक्टरों की टीम नेहरू चौक स्थित आंदोलन स्थल पर पहुंची। फार्मासिस्ट विनय कुमार भारती की सेहत में गिरावट होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। अस्पताल से वह लामा न हो जाए, इसलिए उसकी निगरानी के लिए दो सिपाही को तैनात कर दिया गया। अस्पताल के कर्मचारियों ने बुधवार को डॉक्टरों की जांच के बाद छुट्टी देने की बात कहीं गई थी। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने कई तरह की जांच के लिए लिखा। मरीज ने स्वस्थ होने और अस्पताल से छुट्टी मांगी गईं। चिकित्सक रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल से छुट्टी देने की बात कहकर टाल गए। फार्मासिस्ट भारती बुधवार को दिनभर अस्पताल के बेड पर लैपटॉप से देशभर के फार्मासिस्टों से संदेशों का आदान-प्रदान करते रहे।
READ MORE : फार्मासिस्टों ने कलेक्टर के खिलाफ दिया धरना, देखें वीडियो
IMAGE CREDIT: patrika
बंधक बनाया : इलाज के लिए भर्ती विनय कुमार भारती ने कहा कि जिला प्रशासन के इशारे पर फार्मासिस्टों की हड़ताल को खत्म करने के लिए स्वास्थ्य परीक्षण के बहाने डॉक्टरों ने अघोषित तौर पर बंधक बना लिया है। भारती ने कहा सेहत पूरी तरह से ठीक है। लेकिन डॉक्टरों ने जांच कराने की आड़ में आंदोलन को समाप्त कराने ऐसा किया है।
मिला समर्थन : अपोलो हॉस्पिटल के फार्मेसी विभाग में कार्यरत फार्मासिस्टों ने क्रमिक भूख हड़ताल का समर्थन किया। आंदोलन के समर्थन में अनेक कर्मचारी दिनभर आंदोलन में शामिल रहे। इनमें मनोरमा रात्रे, मुरारी राठौर, लक्ष्मी साहू आदि शामिल रहे । जांजगीर-चांपा जिले के फार्मासिस्ट शैल सूर्यवंशी, भिलाई के अरशद अली आंदोलन के समर्थन में शामिल हुए ।
READ MORE : राष्ट्रीय खेल स्पर्धा में बदइंतजामी, मेजबानों पर भड़के मेहमान खिलाड़ी बोले-नहीं आएंगे दोबारा, देखें वीडियो

Hindi News / Bilaspur / हड़ताली फार्मासिस्ट को अस्पताल से नहीं दी जा रही छुट्टी, बनाया बंधक, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.