योजना के तहत घर मालिक को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करना है। इस दौरान घर के छत की फोटो के साथ घर का बिजली बिल जमा करना है।
यह भी पढ़ें
कलेक्टर ने जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ खाया मध्याह्न भोजन, फिर बच्चों ने सुनाई कविता
योजना के तहत सब्सिडी भी निर्धारित है। 1 किलो वॉट का रूफटॉप सोलर पैनल लगाने पर 30 हजार रुपए , 2 किलो वॉट पर 60 हजार और 3 किलो वॉट तक का सोलर सिस्टम लगाने पर 78 हजार की सब्सिडी मिलेगी। 3 किलो वॉट से अधिक का सिस्टम लगाने पर अतिरिक्त किलो वॉट के पैनल सिस्टम का भुगतान घर मालिक को करना पड़ेगा। सोलर पैनल लगाने के लिए बिजली विभाग से घर की बिजली खपत के अनुसार ही सोलर पैनल लगाने की अनुमति दी जाएगी। योजना का प्रचार-प्रसार फिलहाल क्रेडा और विद्युत विभाग की ओर से शुरू नहीं हुआ है। योजना को लागू हुए महज 35 दिन ही बीते हैं। वर्तमान में चुनाव आचार संहिता होने के कारण प्रचार प्रसार विभाग की ओर से नहीं किए जा रहे हैं।
पीमए सौर घर मुफ्त बिजली योजना के लिए सिर्फ ऐप के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। इसके लिए छत वाला घर होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ छत की फोटो और बिजली बिल जरूरी है। अन्य दस्तावेज आवेदन करने पर जमा करने है, जिसमें बिजली बिल, आधार कार्ड और बैक खाते की जानकारी शामिल हैं। पूर्व में किसानों के लिए जमीन के दस्तावेज, आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, निवास और जाति प्रमाण पत्र जरूरी दस्तावेज तय किए गए हैं। सोलर रूफ टॉप प्लांट की कुल स्थापित क्षमता लगभग 75 मेगावॉट है, जिसमें से लगभग 5 मेगावॉट व्यक्तिगत घरों में है। योजना के तहत प्रदेश में आवेदन करने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। विभाग की ओर से इसके लिए चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद प्रचार प्रसार किया जाएगा।
जिला आवेदक क्षमता (किलो वॉट ) रायपुर 273 2787.72 दुर्ग 174 582.81 बिलासपुर 136 1508.22 रायगढ़ 85 1329.93 राजनांदगांव 76 652
यह भी पढ़ें