बिलासपुर

CG News: स्मार्ट सिटी ने बनाई एयरपोर्ट की नई डिजाइन, 5 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

CG News: 15 दिन में टेंडर जारी करते हुए हर हाल में 6 माह के भीतर काम पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए हैं। एयरपोर्ट की नई डिजाइन स्मार्ट सिटी बिलासपुर द्वारा तैयार की गई है।

बिलासपुरNov 20, 2024 / 02:21 pm

Love Sonkar

CG News

CG News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर बिलासा देवी केवट एयरपोर्ट का कायाकल्प किया जा रहा है। शासन द्वारा ₹5 करोड़ की राशि मंजूर की गई है। कलेक्टर अवनीश शरण ने निगम कमिश्नर अमित कुमार के साथ एयरपोर्ट का मंगलवार शाम निरीक्षण किया।
यह भी पढ़ें: CG New Flight: मुंबई व हैदराबाद फ्लाइट शुरू करने की मांग, एयरपोर्ट डायरेक्टर ने कहा- समय की होगी बचत

उन्होंने 15 दिन में टेंडर जारी करते हुए हर हाल में 6 माह के भीतर काम पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी विभाग को दिए हैं। एयरपोर्ट की नई डिजाइन स्मार्ट सिटी बिलासपुर द्वारा तैयार की गई है। निरीक्षण के दौरान एयरपोर्ट डायरेक्टर एन. बीरेन, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता सीके पांडेय मौजूद थे।

कामों में तेजी लाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने इस सिलसिले में अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने नई डिजाइन के संबंध में अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने एयरपोर्ट में 3सीआईएफआर के संबंध में चल रहे कार्यों को भी देखा। कामों की गति में तेजी लाकर इन्हें जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने रनवे स्ट्रीट आइसोलेशन वे, फायर एप्रोेच रोड, रनवे लाइट, एप्रॉन हाई मास्ट, सेटी वॉच टावर का अवलोकन किया।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bilaspur / CG News: स्मार्ट सिटी ने बनाई एयरपोर्ट की नई डिजाइन, 5 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.