यह भी पढ़ें: जिसके लिए पति को छोड़ा अब प्रेमी ने भी मुंह मोड़ा, पीड़िता ने थाने में की शिकायत, FIR दर्ज पुलिस के अनुसार 5 अप्रैल घुरू निवासी विकास सूर्यवंशी पिता भागवत (23) ने अपने हत्या के लिए सुपारी दिए जाने की शिकायत सकरी पुलिस से की थी। विकास ने शिकायत में बताया था कि लालखदान निवासी उसके दोस्त शेख साकिर ने बताया कि उसे 10 लाख में हत्या की सुपारी एक लड़की ने दी है लड़की ने गाड़ी व उसकी फोटो दी है।
पुलिस ने शेख साकिर से फोन कर युवती ज्योति धाकर बुलाया व गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवती पुलिस को लगातार गुमराह करती रही। उसने आखिर में बताया कि उसका मुह बोला जीजा गोपीचंद सूर्यवंशी अपने सौतेले भाई विकास से काफी परेशान रहने लगा था। उससे जीजा की परेशानी नहीं देखी गई और उसने विकास की हत्या का प्लान बनाया और विकास की हत्या के लिए खूनी की तलाश करने लगी।
यह भी पढ़ें: सस्ते में बाइक खरीदना युवक को पड़ा महंगा, पलक झपकते गवां बैठा 91 हजार
पुलिस द्वारा ज्योति की गिरफ्तारी की जानकारी लगते ही गोपीचंद सूर्यवंशी फरार हो गया था। पुलिस ने मामले में लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी इस दौरान पता चला की आरोपी अपने घर में ही लॉक डाउन का फायदा उठा कर छिपा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।