पार्षदों की बैठक बुलाई, 66 में 47 ही पहुंचे : महापौर किशोर राय ने स्वच्छता एप डाउन लोड कराने नगर निगम कार्यालय टाउन हॉल में सोमवार को जनप्रतिनिधियों की बैठक बुलाई। 66 पार्षदों व आधा दर्जन एल्डरमेनों में महज 47 लोग ही पहुंचे। महापौर ने निर्वाचित और नामांकित पार्षदों को बताया कि कैसे स्वच्छता एप डाउनलोड करके वे सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहभागिता निभा सकते हैं। कैसे गंदगी की तस्वीर लेकर फोटो शेयर करना है, और शिकायत का निदान किया जाना है। महापौर ने जनप्रतिनिधियों को एप अपलोड कर नागरिकों से इसे शेयर करने ताकीद की, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इससे जुड़ सकें।
किया जाएगा पुरस्कृत : महापौर ने बताया कि एक दिन में पांच तस्वीरें शेयर की जानी है। स्वच्छता में जो वार्ड नंबर 1 आएगा उस वार्ड को पुरस्कृत किया जाएगा।
किया जाएगा पुरस्कृत : महापौर ने बताया कि एक दिन में पांच तस्वीरें शेयर की जानी है। स्वच्छता में जो वार्ड नंबर 1 आएगा उस वार्ड को पुरस्कृत किया जाएगा।