मालूम हो कि कुछ माह पूर्व प्राचिन भंवर गणेश मंदिर से गरूण प्रतिमा चोरी हुई है जिसका अब तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है। पुलिस के अनुसार पचपेड़ी के ग्राम ओखर स्थित गतेश्वर नाथ मंदिर में सुबह 4 बजे गांव के गुहलेत साहू व अन्य ग्रामीण शिवलिंग में जल चढ़ाने प पूजा पाठ करने पहुचे। ग्रामीणों ने पाया कि मंदिर का ताला टूटा हुआ है व अंदर प्राचीन शिवलिंग गायब है। मंदिर से शिवलिंग चोरी की होने की घटना का पता चलते ही पूरे गांव में हड़कंप मंच गया। शिवलिंग चोरी होने की घटना के बाद पूरा गांव गतवा तालाब के पास पहुंच गया। गुहलेट साहू व अन्य ग्रामीणों ने शिवलिंग चोरी होने की सूचना पचपेड़ी पुलिस को दी। प्राचीन मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की घटना का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कम्प मच गया। एसपी हेडक्वार्टर उदयन बेहर व मस्तूरी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। धार्मिक आस्था का केन्द्र गतेश्वर महादेव मंदिर से शिवलिंग चोरी होने की शिकायत दर्ज कर पचपेड़ी पुलिस मामले में जांच को आगे बढ़ा रही है। मालूम हो कि पूर्व में ग्राम पाली के भंवर गणेश मंदिर से गरूण प्रतिमा चोरी हुई थी पुलिस अब तक गरूण प्रतिमा का पता लगाने में नाकाम साबित हुई है।
खुदाई में मिली थी जलहरि, शिवलिंग आई थी जबलपुर से गतेश्वर महादेव मंदिर का इतिहार काफी पुराना है। देश आजाद होने के बाद गांव में चल रही खोदाई के दौरान जमीन के नीचे से काले ग्रेनाइट पत्थर से निर्मित जलहरि निकला था। गांव के कपिल नाथ पांडेय ने जलहरि को स्थापित किया व जबलपुर के बेड़ाघाट से 1947 में सफेद सगमरमर से निर्मित शिवलिंग ट्रेन से मंगवाया था।
मान्यतानुसार पुन्नी मास में 7 दिन ओखर मेला गतेश्वर महादेव मंदिर प्राचिन होने की वजह से इसकी धार्मिक मान्यता भी काफी अधिक है। गांव में पुन्नी मास में भगवान गतेश्वर नाथ की पूजा के बाद ओखर मेले का आयोजन किया जाता है। ओखर मेला आस-पास के क्षेत्र में काफी चर्चित है व दूर दूर से लोग मेले का आनंद लेने पहुंचते हैं।
तालाब में कूदी डॉग, तलाश रहे गोताखोर… पचपेड़ी पुलिस ने बिलासपुर से डॉग स्क्वायड टीम को बुलाया था। डॉग विमला गतवा तालाब में पहुंची व छलांग लगा दी। पुलिस बिलासपुर से गोताखोर बुलवा कर तालाब की सर्चिंग करवा रही है। ओखर में स्थापित गतेश्वर नाथ मंदिर से शिवलिंग चोरी की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले में जांच कर चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। – उदयन बेहर, डीएसपी पुलिस अधीक्षक कार्यालय