25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शहर में कई जगह आत्मीय स्वागत के बाद विदा किए गए

शंकराचार्य का प्राकट्य महोत्सव 22 तक रायपुर में

2 min read
Google source verification

image

Kajal Kiran Kashyap

Jun 21, 2017

Several places in the city were felicitated after

Several places in the city were felicitated after intimate reception

बिलासपुर.
रतनपुर के पास गा्रम पोंड़ी में 5 दिवसीय प्राण प्रतिप्ठा व धर्म सभा के बाद मंगलवार को पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज का शहर आगमन हुआ। श्रद्धालुओं ने रेल्वे स्टेशन तक उनका आत्मीय स्वागत किया। शंकराचार्य आश्रम श्री सुंदर्शन संस्थानम् रायपुर में 20 से 22 जून तक उनका 74 वंा प्राकट्य महोत्सव मनाया जाएगा। उनके प्राकट्य महोत्सव को लेकर पूरे प्रदेश में उत्साह है।


पुरी पीठ के शंकराचार्य निश्चलानंद महाराज से हजारों की संख्या में गांव के लोग,मंदिरों के पुजारी और साधु संतों ने उनका आशीर्वाद लिया। धर्मसभा के दौरान शंकराचार्य व उनके निज सचिव निर्विकल्पानंद ने गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों से मुलाकात की थी। मंगलवार को रतनपुर के बाद भैरवबाबा मंदिर में उनका स्वागत किया गया और लोगों ने आशीर्वाद लिया।


शहर आगमन पर मां महामाया चौक पर आदित्य वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने अगुवानी की। इसके बाद शहर के हर चौक-चौराहे पर आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी,धर्म सेना सहित धार्मिक संगठनों के लोगों ने अभिनंदन कर शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया।


इस अवसर पर उनके निज सचिव निर्विकल्पानंद , पीठ परिपद के उपाध्यक्ष, पं झम्मन शास्त्री, आदित्य वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेप पाण्डेय, आनंद वाहिनी के राप्ट्रीय महामंत्री सीमा तिवारी, राप्ट्रोउत्सर्प समिति के संयोजक प्रफुल्ल शर्मा, डॉ. विवेक बाजपेयी, कार्यक्रम प्रभारी संदीप पाण्डेय, राकेश गौतम, पीसी झा , आदित्य वाहिनी के जिला अध्यक्ष अभिपेक पाण्डेय, आशिष तिवारी, भैरव बाबा मंदिर के पुजारी पं. जागेश्वर अवस्थी, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे।


देशभर के साधु संत शामिल होंगे प्राकट्य महोत्सव में :
शंकराचार्य का 74 प्राकट्य महोत्सव श्री सुंदर्शन संस्थानम् रावांभाठा रायपुर में 20 से 22 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर देश के साधु संत आश्रम में जुटेंगें। 21 जून को जन कल्याण के लिए सामुहिक सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। इसके बाद दर्षन,विचार गोप्ठी,पादुका पूजन,दीक्षा होगी। शंकराचार्य राष्ट्र से संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान भी करेंगें। इसके बाद 22 जून को वैदिक विद्वानों द्वारा सामूहिक रूद्राभिपेक किया जाएगा। दोपहर को आशीर्वचन और धर्मोपदेष होगा। इस अवसर पर राप्ट्र विपय में संत समागम में विचार मंथन किया जाएगा। उनके प्राकट्य उत्सव में प्रदेश के सभी जिलों से श्रद्धालुओं का आगमन रायपुर में होगा। आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, पीठ परिपद और धर्म सेना के पदाधिकारी बड़ी संख्या में प्राकट्य महोत्सव में शामिल होने रायपुर रवाना हो गए हैं।


रेलवे अधिकारियों ने लिया आशीर्वाद :
इस अवसर पर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर किशोर निखारे, धर्मेंद्र चौबे आदि रेल्वे स्टेशन के अधिकारी-कर्मचारी और यात्रियो ने शंकराचार्य से आशीर्वाद लिया। उन्होने शंंकराचार्य को रेल परिचालन व्यवस्था, स्टेशन, यात्री सुविधाओं और रेल्वे की भावी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।