बिलासपुर

पत्नी ने भागकर कर ली दूसरी शादी, अब कर रही ब्लैकमेल, आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा युवक

Self immolation: पीडि़त युवक का कहना कि उसने की थी कोर्ट मैरिज (Court Marriage), शादी के बाद से ही पत्नी उसे ही घर का सारा काम करने कहती है, उसने बोला था कि यदि काम नहीं करोगे तो मेरा कोई और भी कर रहा है इंतजार

बिलासपुरAug 27, 2022 / 06:12 pm

rampravesh vishwakarma

Young man reached for self immolation

बिलासपुर. Self immolation: एक युवक ने कोर्ट में युवती से शादी की थी। शादी के बाद से ही पत्नी ने उसे प्रताडि़त करना शुरु कर दिया। पत्नी का कहना था कि उसे ही घर का सारा काम करना पड़ेगा, अन्यथा उसका कोई और भी इंतजार कर रहा है। इसी बीच उसकी पत्नी घर से भाग (Wife escaped) गई और दूसरे युवक से शादी कर ली। इधर पत्नी के घरवाले उसे धमकी दे रहे हैं कि एक महीने में उनकी बेटी घर नहीं लौटी तो वे उसे पुलिस केस में फंसा देंगे। इससे परेशान युवक आज एक बॉटल पेट्रोल लेकर आत्मदाह (Self immolation) करने एसपी ऑफिस (SP office) पहुंच गया। यहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उससे पेट्रोल छीन लिया और समझाइश देकर घर रवाना किया।

बिलासपुर जिले के सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जबड़ापारा निवासी अमितेश मिश्रा नामक युवक शनिवार को एसपी ऑफिस पहुंच गया। उसके हाथ में एक बॉटल पेट्रोल था। युवक को देखते ही वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी किसी अनहोनी की आशंका से वहां पहुंचे और युवक के हाथ से पेट्रोल से भरी बॉटल छीन ली।
युवक ने बताया कि वह वहां आत्मदाह करने पहुंचा था। उसने बताया कि उसकी पत्नी ने भागकर दूसरी शादी कर ली है और अब फंसाने की धमकी दे रही है। उसने कोर्ट मैरिज की थी। कुछ दिन पत्नी तो उसके साथ रही, लेकिन बाद में प्रताडि़त करने लगी।

पति ने पत्नी के साथ की ऐसी कू्ररता, जिसने भी सुना दहल गया दिल, अंत में सास और देवर ने दिया साथ


घर का सारा काम करने कहती थी
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसे ही घर का सारा काम करने कहती थी। वह कहती थी कि यदि घर का काम नहीं करोगे तो मेरा कोई और भी इंतजार कर रहा है, वहां चली जाऊंगी। इसी बीच वह दूसरे युवक के साथ भाग निकली और उससे शादी कर ली।

फंसाने की दी जा रही धमकी
युवक ने बताया कि उसकी पत्नी रायपुर के पुरानी बस्ती में है। उसने अपने घरवालों को सुरक्षित रहने की बात भी बताई है। इसके बावजूद उसके घरवाले फोन कर धमकी दे रहे हैं कि यदि उनकी बेटी एक महीने में घर नहीं लौटी तो वे उसे फंसा देंगे। वहीं पत्नी भी पत्र के माध्यम से किसी केस में फंसाने की धमकी देते हुए ब्लैकमेल (Blackmail) कर रही है। इससे तंग आकर वह आत्मदाह (Self immolation) करने पहुंचा था।

Hindi News / Bilaspur / पत्नी ने भागकर कर ली दूसरी शादी, अब कर रही ब्लैकमेल, आत्मदाह करने पेट्रोल लेकर एसपी ऑफिस पहुंचा युवक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.