राजेन्द्र नगर स्थित स्कूल की शाखा की प्राचार्य ने विद्यार्थियों के अभिभावकों को सालाना शुल्क भुगतान करने को कहा था। भुगतान नहीं करने पर स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को डिफाल्टर घोषित करने और इसे सोशल मीडिया मे वायरल और स्कूल के सूचना पटल पर चस्पा करने की धमकी दी थी। अभिभावक मंगलवार को स्कूल पहुंचे और शुल्क की जानकारी मांगी।
स्कूल प्रबंधन पर कम्प्यूटर खराब होने और आपरेटर नहीं होने का हवाला देकर जानकारी देने से इनकार कर दिया। इसी बीच वहां एनएसयूआई के पदाधिकारी व सदस्य भी पहुंचे और अभिभावकों के साथ खड़े होकर स्कूल प्रबंधन को हाईकोर्ट के आदेश की जानकारी दी। अभिभवकों ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी व कलेक्टर से करने की बात कही है।