महिला शिक्षाकर्मियों ने भी दिखाई एकजुटता : शिक्षक पंचायत, नगरीय निकाय मोर्चा का अनिश्चितकालीन आंदोलन मंगलवार को भी जारी रहा। दूसरे दिन नेहरू चौक पर धरना आंदोलन में महिला शिक्षाकर्मियों की भागीदारी अधिक रही। संविलियन समेत 9 सूत्रीय मांगों को लेकर बेमुद्दत हड़ताल जारी है। मोर्चा ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि शिक्षाकर्मियों की मांगों को लेकर लगातार उपेक्षापूर्ण रवैया अख्तियार किया गया। नौनिहालों के भविष्य के साथ राज्य सरकार ही खिलवाड़ करने पर तुली हुई है। शिक्षा कर्मियों ने मांगों को लेकर लगातार अवसर दिया। लेकिन प्रशासनिक और सरकार के अडि़यल रुख के चलते शिक्षा कर्मियों को आंदोलन की राह पकडऩी पड़ी।
ये शामिल हुए आंदोलन में: धरना आंदोलन के दूसरे दिन शिक्षा कर्मी नीलिमा पाठक, मोनिका श्रीवास्तव, नीलम सिंह, हेमंत नायक, रजनीश पांडेय, प्रदीप पांडेय, कमलेश साहू, कमल नारायण गौरहा, प्रमेंद्र सिंह, सुभाष त्रिपाठी, रितेश सिंह, गंगेश्वर उइके, दीपक चौधरी, कृष्ण कुमार देवांगन, तेजनारायण, रामनारायण लास्कर, पुन्नीलाल, बिंदा सर्वे, धनसिंह, हेमंत कुमार सूर्यवंशी, बुधराम सूर्यवंशी, रमेश भाई, पदुम पटेल आदि ने संबोधित किया।