READ MORE : विद्युत सब स्टेशनों से हटाए जाएंगे अयोग्य ठेका कर्मचारी IMAGE CREDIT: patrika कई स्थानों पर पाइप डालना ही भूल गए। इससे फजीहत पर फजीहत हो रही है। अभी पिछले सप्ताह लिंकरोड पर स्काई जिम के सामने खोदे गए गड्ढे के सामने डंप की गई मिट्टी में बाइक का धंसने से पीछे बैठा छात्र अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। रात्रि गश्त पर निकले तत्कालीन कोनी थाना टीआई एससी शुक्ला ने जनसहयोग से आधी रात को सीढ़ी की व्यवस्था कर युवक को बाहर निकलवाया था। कमोबेश सभी जगह यही हाल है। इधर मसानगंज में भी लोग गिरते-हपटते गुजर रहे हैं। यहां तीन-चार दिन के भीतर कई गाडिय़ों के टायर फूट गए।
मध्यनगरी चौक : छह माह पूर्व मध्यनगरी चौक से तेलीपारा रोड को बंद कराकर सीवरेज का पाइप डालने के लिए इस सड़क को खोदा गया था। अब छह माह बाद मध्यनगरीय चौक को फिर से खोदकर छोड़ दिया गया है। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक के 2 बेरीकेड्स लगाए गए हैं। वहीं यहां खुदाई से निकली मिट्टी को डंप कराकर छोड़ दिया गया है। इससे यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है।
READ MORE : अपने वार्ड में चाहिए सफाई तो इस एप पर भेजें फोटो, दिया जाएगा पुरस्कार
मध्यनगरी चौक : छह माह पूर्व मध्यनगरी चौक से तेलीपारा रोड को बंद कराकर सीवरेज का पाइप डालने के लिए इस सड़क को खोदा गया था। अब छह माह बाद मध्यनगरीय चौक को फिर से खोदकर छोड़ दिया गया है। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक के 2 बेरीकेड्स लगाए गए हैं। वहीं यहां खुदाई से निकली मिट्टी को डंप कराकर छोड़ दिया गया है। इससे यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है।
READ MORE : अपने वार्ड में चाहिए सफाई तो इस एप पर भेजें फोटो, दिया जाएगा पुरस्कार
करबला रोड: करबला रोड कुम्हार पारा में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के दौरान भूल सुधार के लिए यहां भी सड़क को खोदकर सीवरेज का पाइप लाइन डाली जा रहा है। इसके चलते यहां के रहवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली के लिए खोदे गए गढ्डे के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड में फिर से खुदाई की जा रही है।
READ MORE : अपने ही दफ्तर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रहा निगम, देखें वीडियो
कुम्हारपारा रोड : तालापारा में तैबा चौक से राजीव गांधी चौक तक कुम्हारपारा में भी सीवरेज की खुदाई का कार्य चल रहा है। तैबा चौक पर बेतरतीब खुदाई कर तीन माह से छोडऩे के कारण यहां नाला धंसक गया है। 11 केवी लाइन का बिजली खंभा भी झुक गया है। खतरे को भांपकर मोहल्लेवासियों ने खंंभे को रस्से से बांध दिया है।