scriptड्रीम प्रोजेक्ट से संवरना था शहर लेकिन बार-बार सड़कें खोदकर कर रहे कबाड़ा | Rugged roads | Patrika News
बिलासपुर

ड्रीम प्रोजेक्ट से संवरना था शहर लेकिन बार-बार सड़कें खोदकर कर रहे कबाड़ा

पूर्व में भी लिंकरोड और अग्रसेन चौक पर खुदाई कराई जा चुकी है। लेकिन बिना मॉनिटरिंग के हुए काम के चलते लगातार खमियां सामने आ रही हैं।

बिलासपुरNov 22, 2017 / 11:34 am

Amil Shrivas

severej
बिलासपुर . 9 साल से चल रहे सीवरेज के काम ने शहरवासियों का जीना मुहाल कर दिया है। कहीं लोग गिरकर घायल हो रहे हैं, तो कभी बेतरतीब खुदाई की वजह से जगह-जगह जाम लगने से नागरिक हलाकान हो रहे हैं। दिन में तो लोग जैसे तैसे संभलकर गुजर रहे हैं लेकिन रात मेें उचित ढंग से बेरीकेडिंग व लाइटिंग की व्यवस्था न होने से हादसे हो रहे हैं। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के दावे के साथ वर्ष 2008 में सीवरेज प्रोजेक्ट का कार्य शुरू कराया था। शहर की सड़कों को बेतरतीब ढंग से खोदकर पाइप लाइन डालने के कारण पिछले 9 साल से लोग हलाकान हैं। शहरवासी हैरान हैं, कि आखिर ये कैसा काम चल रहा है जो इतने वर्षों में पूरा नहीं हो पा रहा। एक ही जगह की सड़क को ले देकर बनने के बाद चार-चार, पांच-पांच बार खोदा जा रहा है। पूर्व में भी लिंकरोड और अग्रसेन चौक पर खुदाई कराई जा चुकी है। लेकिन बिना मॉनिटरिंग के हुए काम के चलते लगातार खमियां सामने आ रही हैं।
READ MORE : विद्युत सब स्टेशनों से हटाए जाएंगे अयोग्य ठेका कर्मचारी

severej
IMAGE CREDIT: patrika
कई स्थानों पर पाइप डालना ही भूल गए। इससे फजीहत पर फजीहत हो रही है। अभी पिछले सप्ताह लिंकरोड पर स्काई जिम के सामने खोदे गए गड्ढे के सामने डंप की गई मिट्टी में बाइक का धंसने से पीछे बैठा छात्र अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गया। रात्रि गश्त पर निकले तत्कालीन कोनी थाना टीआई एससी शुक्ला ने जनसहयोग से आधी रात को सीढ़ी की व्यवस्था कर युवक को बाहर निकलवाया था। कमोबेश सभी जगह यही हाल है। इधर मसानगंज में भी लोग गिरते-हपटते गुजर रहे हैं। यहां तीन-चार दिन के भीतर कई गाडिय़ों के टायर फूट गए।
मध्यनगरी चौक : छह माह पूर्व मध्यनगरी चौक से तेलीपारा रोड को बंद कराकर सीवरेज का पाइप डालने के लिए इस सड़क को खोदा गया था। अब छह माह बाद मध्यनगरीय चौक को फिर से खोदकर छोड़ दिया गया है। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ प्लास्टिक के 2 बेरीकेड्स लगाए गए हैं। वहीं यहां खुदाई से निकली मिट्टी को डंप कराकर छोड़ दिया गया है। इससे यहां अक्सर जाम की स्थिति रहती है।
READ MORE : अपने वार्ड में चाहिए सफाई तो इस एप पर भेजें फोटो, दिया जाएगा पुरस्कार
severej
IMAGE CREDIT: patrika
लिंकरोड : लिंकरोड पर भी पूर्व में खुदाई कर पाइप लाइन डालने के बाद इस रोड पर डामरीकरण का कार्य कराया जा चुका है। कंपनी इस रोड पर कुछ जगह पाइप लाइन डालना ही भूल गई, इसलिए स्काई जिम के पास दोबारा बड़ा गड्ढा खोदा गया है। इसके अलावा अग्रसेन चौक पर भी बेरीकेड लगाकर खुदाई कराई जा रही है। इससे यहां की यातायात व्यवस्था वनवे होने के चलते दिनभर जाम लग रहा है।
करबला रोड: करबला रोड कुम्हार पारा में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण के दौरान भूल सुधार के लिए यहां भी सड़क को खोदकर सीवरेज का पाइप लाइन डाली जा रहा है। इसके चलते यहां के रहवासियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नाली के लिए खोदे गए गढ्डे के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा पुराना बस स्टैंड में फिर से खुदाई की जा रही है।
READ MORE : अपने ही दफ्तर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं करा पा रहा निगम, देखें वीडियो
severej
IMAGE CREDIT: patrika
मसानगंज रोड : यहां भी पूर्व में निगम आयुक्तरानू साहू के कार्यकाल में सड़क की खुदाई की गई थी। लेकिन काम अधूरा रह गया। इस बीच सड़क बनाई गई, अब दोबारा खुदाई का काम चल रहा है। इससे यहां के लोगों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। यहां से गुजरने वाले भी परेशान हैं। सुबह से रात तक जाम लग रहा है। लोग गिरते-पड़ते गुजर रहे हैं। यहां तीन-चार दिन के भीतर आधा दर्जन कारों के टायर फट चुके हैं। इसे लेकर एक दिन पूर्व काफी हंगामा हुआ।
कुम्हारपारा रोड : तालापारा में तैबा चौक से राजीव गांधी चौक तक कुम्हारपारा में भी सीवरेज की खुदाई का कार्य चल रहा है। तैबा चौक पर बेतरतीब खुदाई कर तीन माह से छोडऩे के कारण यहां नाला धंसक गया है। 11 केवी लाइन का बिजली खंभा भी झुक गया है। खतरे को भांपकर मोहल्लेवासियों ने खंंभे को रस्से से बांध दिया है।

Hindi News / Bilaspur / ड्रीम प्रोजेक्ट से संवरना था शहर लेकिन बार-बार सड़कें खोदकर कर रहे कबाड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो