बिलासपुर

बिलासपुर में हादसा… तेज रफ्तार हाइवा ने ली भाई- बहन की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

Road Accident : जिले में उस वक्त मातम छा गया जब तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आकर भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई।

बिलासपुरSep 02, 2023 / 01:39 pm

Kanakdurga jha

स्कूल जा रहे भाई- बहन दर्दनाक मौत का हुए शिकार

बिलासपुर। Road Accident : जिले में उस वक्त मातम छा गया जब तेज रफ्तार हाइवा के चपेट में आकर भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने चक्काजाम कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारे लगाए।
यह भी पढ़ें : किसानों के साथ अन्याय ! अधिकारी नहीं सुने मुआवजे के लिए तो पहुंचे हाई कोर्ट, देखें video

मिली जानकारी के मुताबिक, सिरगिट्टी गांव के दो छात्र भावना केवट, 10वीं की छात्रा और आयुष केवट सातवीं का छात्र रोजाना की तरह सुबह 7 बजे स्कूल जा रहे थे। तभी रास्ते में तेज रफ्तार हाइवा ने भाई-बहन को अपने चपेट में लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : केशकाल घाट में फिर लगा मेगा जाम, एम्बुलेंस समेत सैकड़ों यात्री देर रात तक हुए परेशान, देखें VIDEO

दुर्घटना के बाद ड्राइवर फरार हो गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने प्रशासन और पुलिस के खिलाफ चक्काजाम कर नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे से इलाके में शोक का लहर छा गया है।

Hindi News / Bilaspur / बिलासपुर में हादसा… तेज रफ्तार हाइवा ने ली भाई- बहन की जान, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया हंगामा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.