यह भी पढ़ें
Weather Update : तापमान में हुआ बड़ा बदलाव, न्यू ईयर के दिन होगी बारिश ?… IMD ने की भविष्यवाणी
Bilaspur Road Accident : शनिवार को ट्रक क्रमांक सीजी 04 डीडी 2355 में सीमेंट भर कर अम्बिकापुर जाने के लिए निकले थे। खूंटाघाट के पास पहुंचे थे, इस दौरान खूंटाघाट की ओर से आ रही बस क्रमांक सीजी 04 ईए 0645 का चालक बस का लेन बदलने के चक्कर में ट्रक से जा भिड़ा। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़ कर भाग निकला। पुलिस की जानकारी के अनुसार रायपुर कालीबाड़ी से लोग पिकनिक मनाने बस से खूंटाघाट पहुंचे थे। दुर्घटना की जानकारी लगते ही दुर्घटना ग्रस्त बस व ट्रक को नेशनल हाइवे से हाट कर मार्ग क्लीयर करने का प्रयास कर रही है।