घटना के बाद जब लोग वहां पहुंचे तब कार को इस तरह पलटा हुआ देख सनसनी फ़ैल गई और भीड़ जमा हो गई। लेकिन कार में कितने लोग सवार थे और वह कहाँ है इसकी अब तक कोई जानकारी नहीं है (missing after car crash) । हालांकि इस घटना में अब तक किसी के मारे जाने की कोई खबर नहीं आई है।
लाल खदान में रेलवे फाटक के ऊपर से एक ओवरब्रिज भी बनाया गया है जो की बनकर तैयार है। लेकिन इसके उद्घाटन न होने मात्र से इसे खोला नहीं जा रहा। जिसकी वजह से लोग या तो फाटक खुलने का इंतज़ार करते हैं या तो जर्जर अंडरब्रिज से जाकर हादसों (lal khadan accident) का शिकार होते हैं।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों का कहना है की यह हादसा प्रशासन की गलती से हुआ है और आरोप लगते हुए कहा की प्रशसन कुम्भकरण की नींद सो रही है। लोगों ने बताया की पहली भी यहाँ कई हादसे हो चुके हैं और इसी जर्जर ब्रिज से कार , बाइक व अन्य वाहन गुज़रते हैं जिसके कारण कई हादसे होते हैं।
लोगों ने पूरी तरह से तैयार ओवरब्रिज को खोलने की मांग उठाई है। कहा की उद्घाटन का इंतज़ार न करते हुए जनता की भलाई का सोचकर इस ओवरब्रिज को खोल देना चाहिए ताकि ऐसे हादसे यहाँ अब रुक सकें।