बिलासपुर

दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रजिस्ट्री दफ्तर तीन दिन के लिए बंद

– जिला पंजीयन कार्यालय (Bilaspur Coronavirus Update) में पिछले माह भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे- पिछले माह 15 दिन बंद था रजिस्ट्री कार्यालय

बिलासपुरOct 07, 2020 / 08:08 pm

Ashish Gupta

Corona Update Raipur: दो दिनों से कम मिल रहे हैं जिले में कोरोना संक्रमित

बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur Coronavirus Update) जिला पंजीयन कार्यालय में दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद बुधवार से तीन दिनों के लिए रजिस्ट्री कार्य व दफ्तर को बंद कर दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के इस BJP नेता में कोरोना संक्रमण की पुष्टि, संगठन ने ट्वीट कर दी जानकारी

पुराना कंपोजिटि बिल्डिंग स्थित जिला पंजीयन कार्यालय व मुख्यालय उपपंजीयन कार्यालय में मंगलवार को दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले थे। इसके बाद बुधवार को पंजीयन कार्यालय को बंद कर दिया गया है।
जमीन की खरीदी-बिक्री का पंजीयन अब तीन दिनों तक नहीं होगा, उसके बाद माह का दूसरा शनिवार व रविवार को अवकाश होने की वजह से कार्यालय बंद रहेंगे। अब जमीन की रजिस्ट्री सोमवार से प्रारंभ होगी।
छत्तीसगढ़ में एक लाख मरीजों ने दी कोरोना को मात, जानिए किस जिले में कितने मरीज हुए स्वस्थ

जिला पंजीयन कार्यालय में पिछले माह भी दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद यह कार्यालय करीब 15 दिनों तक बंद रहा। जिला पंजीयन अधिकारी उषा साहू ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी मिलने के बाद इसके संक्रमण को रोकने के लिए कार्यालय को बंद किया गया। बुधवार को पूरे कार्यालय का सेनेटाइजर कराया गया।

Hindi News / Bilaspur / दो कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद रजिस्ट्री दफ्तर तीन दिन के लिए बंद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.